21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CP Radhakrishnan Net Worth: खाते में करोड़ों रुपये फिर भी साधारण जीवन जीते हैं सीपी राधाकृष्णन, जानें कितनी है संपत्ति

CP Radhakrishnan Net Worth: सीपी राधाकृष्णन की कुल संपत्ति 67 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें 7.31 करोड़ रुपये चल संपत्ति और करीब 59.8 करोड़ रुपये अचल संपत्ति शामिल है. करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद वे साधारण जीवन जीते हैं और उनके पास न कार और न बाइक है. पूर्व राज्यपाल और अब देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुने गए राधाकृष्णन की आय का बड़ा हिस्सा कृषि भूमि, निवेश, किराये और वित्तीय स्रोतों से आता है. वे राजनीति और सादगी का अनोखा संतुलन पेश करते हैं.

CP Radhakrishnan Net Worth: महाराष्ट्र और झारखंड के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मंगलवार को देश के 17वें उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित किए गए हैं. उन्होंने करीब 16 साल की उम्र में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. वे करीब चार दशकों से राजनीति में सक्रिय हैं. झारखंड और महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने से पहले वे कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद भी रहे हैं. जब वे तमिलनाडु में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहे थे, तब उन्होंने रथयात्रा भी निकाली थी. चर्चा इस बात की भी है कि सीपी राधाकृष्णन के खाते में करोड़ों रुपये जमा हैं, फिर भी वे साधारण जीवन जीते हैं. आइए, जानते हैं कि देश के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के पास कुल कितनी संपत्ति है?

सीपी राधाकृष्णन के पास 7.31 करोड़ की नकदी

भारत के निर्वाचन आयोग में साल 2019 में दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार, सीपी राधाकृष्णन की कुल संपत्ति करीब 67.11 करोड़ रुपये की है. इसमें उनकी चल संपत्ति करीब 7.31 करोड़ रुपये (बैंक जमा, नकद, शेयर, बीमा, ज्वेलरी सहित) है. इसके अलावा, उनके पास अचल संपत्ति 59.8 करोड़ रुपये (कृषि-प्लॉट, गैर-कृषि भूमि, कमर्शियल बिल्डिंग, आवासीय मकान) की है. दिलचस्प पहलू यह भी है कि इतनी अधिक संपत्ति होने के बावजूद, उनके पास न तो कोई कार है और न ही वे किसी बाइक की सवारी करते हैं.

सीपी राधाकृष्णन की आय के स्रोत

सीपी राधाकृष्णन की कुल संपत्ति का बड़ा हिस्सा अचल संपत्ति, निवेश और कृषि भूमि से आता है. उनके पास कृषि भूमि, गैर-कृषि भूमि, कमर्शियल बिल्डिंग और आवासीय मकान हैं. इनसे आने वाले किराये और खेती से आय होती है. इसके साथ ही, बैंक डिपॉजिट, शेयर मार्केट, बीमा योजनाएं और ज्वेलरी में किया गया निवेश भी उनकी आय का हिस्सा है. शेयरों और अन्य वित्तीय निवेशों से उन्हें डिविडेंड और ब्याज की आमदनी होती है. लोकसभा सांसद, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष, कोइर बोर्ड चेयरमैन और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल जैसे पदों पर रहते हुए उन्हें वेतन और भत्ते मिले. उपराष्ट्रपति चुने जाने पर उन्हें संवैधानिक वेतन और सुविधाएं मिलेंगी.

इसे भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग से बदलेगी सरकारी कर्मचारियों की तकदीर, जानें 7वें वेतन आयोग से कितना होगा अलग

आम आदमी की तरह जीवनशैली

सीपी राधाकृष्णन न केवल राजनीति और संवैधानिक पदों में योगदान देने वाले नेता हैं, बल्कि वे एक सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले व्यक्ति भी हैं. करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद उनकी जीवनशैली आम लोगों जैसी है. उपराष्ट्रपति पद पर रहते हुए उनसे सादगी और अनुभव के संतुलित नेतृत्व की उम्मीद की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: ग्रीन सिटी कैसे बनेगी रांची, कहां है मास्टर प्लान? वीडियो में देखें एक्सपर्ट की राय

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel