21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का असरः ITR का समय 30 जून तक, आधार-पैन लिंक का समय भी बढ़ा, पढ़ें- अन्य बड़े ऐलान

कोरोना के खतरे मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर से देश को संबोधित करेंगे. मगर, उनसे पहले आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किसी बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान कर सकती हैं.

कोरोना के खतरे मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर से देश को संबोधित करेंगे. मगर, उनसे पहले आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जल्द ही आर्थिक पैकेज का ऐलान किया जाएगा. इनकम टैक्स, जीएसटी को लेकर भी ऐलान किए जाएंगे. इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख (2018-19) को बढ़ाकर 30 जून तक किया गया. इतना ही नहीं लेट पेमेंट ब्याज दर भी 12 फीसदी से नौ फीसदी किया गया. इसके साथ ही आधार-पैन (PAN) लिंक की आखिरी तारीख को 30 जून 2020 तक किया गया. यह भी पहले 31 मार्च तक थी. इसके साथ ही मार्च, अप्रैल और मई का जीएसटी रिटर्न की तारीख को 30 जून तक बढाया गया. वित्त मंत्री सीतारमण ने इसके अलावा अन्य बड़े ऐलान भी किए. इसमें विवाद से विश्वास तक स्कीम 30 जून तक बढ़ाई गई. साथ ही टीडीएस पर ब्याज 18 प्रतिशत की जगह 9 प्रतिशत लगेगा.

सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस से जुड़े कार्यों में अब सीएसआर (CSR) का फंड दिया जा सकता है. यानी यह फंड अब कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में इस्तेमाल किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को ट्वीट किया कि देश में कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए सरकार इसे आपदा घोषित करने का निर्णय ले चुकी है. इसलिए यह साफ करना जरूरी है कि कोरोना से लड़ाई में खर्च हुए फंड को सीएसआर एक्टिविटी के अंतर्गत माना जाएगा. वित्त मंत्री ने इस बात के संकेत दिए हैं कि जल्द ही कोरोना वायरस से प्रभावित सेक्टरों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की जा सकती है. इसके अलावा, सेबी और रिजर्व बैंक की तरफ से कुछ राहत दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Coronavirus को लेकर एक बार फिर आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

बता दें कि देश में कोरोना का मामला गंभीर होता जा रहा. अब तक संक्रमण के कुल मामले 500 पार कर गए हैं. पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है. लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है. रविवार के बाद आज फिर से देश को संबोधित करने वाले हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें