32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

50 हजार रुपये में बिका मुर्गा, Kerala के इस मंदिर की होगी मदद

केरल के एक मंदिर की ओर से ऑक्शन के लिए रखे गए मुर्गे को 50 हजार रुपये में खरीदा है. Thachampara Kunnathukavu मंदिर ने Pooram festival के लिए मुर्गे का ऑक्शन रखा था.

केरल के एक मंदिर की मदद करने के लिए Cool Boys नाम के युवाओं के एक ग्रुप ने अनूठा काम किया. उसने मंदिर की ओर से ऑक्शन के लिए रखे गए मुर्गे को 50 हजार रुपये में खरीदा है. Thachampara Kunnathukavu मंदिर ने Pooram festival के लिए मुर्गे का ऑक्शन रखा था. मंदिर को उम्मीद थी कि अगर इस मुर्गे की नीलामी से अच्छी रकम मिल गई तो इससे उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा और हुआ भी वैसा ही.

Panchami और Komopans से कड़ी प्रतिस्पर्धा: Cool Boys नाम के एक युवा संगठन ने इस मुर्गे के लिए बोली लगाई. हालांकि उन्हें Panchami और Komopans नाम की दूसरी टीमों से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिली. इस नीलामी से मंदिर की लॉटरी लग गई और उसने खुशी-खुशी मुर्गे को Cool Boys को सौंप दिया.

Pooram Festival से पहले अच्छी रकम जुटाने की योजनाछ: मंदिर लगातार सामान की नीलामी कर रहा है. उसकी योजना Pooram Festival से पहले अच्छी रकम जुटाने की है. यह उत्सव 3 मार्च को होगा. इस मुर्गे को मंदिर समिति के अध्यक्ष एम वीनू ने डोनेट किया था. रोचक बात यह है कि मुर्गे के लिए बोली 10 रुपये से शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में बढ़कर 50 हजार रुपये पर पहुंच गई.

Also Read: पीएम मोदी को बदनाम करने की साजिश, स्मृति ईरानी का आरोप, कहा- अमेरिकी अरबपति कर रहे हैं फंडिंग

क्या है Pooram Festival: पूरम का उच्चारण [puːɾam] होता है. यह एक वार्षिक उत्सव है, जो देवी दुर्गा या काली के मंदिरों में मनाया जाता है, जो विशेष रूप से केरल के वल्लुवनाडु क्षेत्र और उत्तर-मध्य केरल के अन्य हिस्सों (वर्तमान पलक्कड़, त्रिशूर, कन्नूर, कसारगोड और मलप्पुरम जिलों) में गर्मियों की फसल के बाद आयोजित किया जाता है. इस उत्सव पर हाथियों को खूब सजाया जाता है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें