22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरी तिमाही में दोगुना हो गया भारती एयरटेल का मुनाफा, पोस्टपेड कनेक्शनों में जोरदार बढ़ोतरी

Bharti Airtel Q2 Result: भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में दोगुना बढ़कर 8,651 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की कुल आय 25.7% बढ़कर 52,145 करोड़ रुपये पर पहुंची. अफ्रीकी कारोबार से भी 969 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज हुआ. एयरटेल का एआरपीयू बढ़कर 256 रुपये रहा, जबकि पोस्टपेड कनेक्शन में 10 लाख की वृद्धि हुई. कंपनी ने कहा कि यह प्रदर्शन उसके मजबूत पोर्टफोलियो और उच्च-भुगतान वाले ग्राहकों की बढ़ती संख्या को दर्शाता है.

Bharti Airtel Q2 Result: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक बढ़कर 8,651 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 4,153.4 करोड़ रुपये था. मुनाफे में यह उछाल मुख्य रूप से पोस्टपेड कनेक्शनों की बढ़ोतरी और हाई-वैल्यू स्मार्टफोन ग्राहकों की संख्या में वृद्धि की वजह से आया है.

राजस्व में 25.7% की बढ़ोतरी

कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि तिमाही के दौरान उसका परिचालन राजस्व 25.7% बढ़कर 52,145 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 41,473.3 करोड़ रुपये था. यह वृद्धि कंपनी के मजबूत ग्राहक आधार और डेटा सेवाओं की बढ़ती मांग को दर्शाती है.

अफ्रीकी कारोबार में भी जबरदस्त उछाल

भारती एयरटेल अफ्रीका ने भी इस तिमाही में शुद्ध लाभ में कई गुना बढ़ोतरी दर्ज की. कंपनी का अफ्रीका में मुनाफा बढ़कर 969 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, एयरटेल अफ्रीका का राजस्व रुपये के संदर्भ में 36 प्रतिशत बढ़कर 13,679.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. स्थिर मुद्रा में यह वृद्धि 7.1% रही, जो कंपनी के वैश्विक पोर्टफोलियो की मजबूती को दिखाती है.

प्रति ग्राहक राजस्व में सुधार

भारती एयरटेल का प्रति उपभोक्ता औसत मोबाइल राजस्व (एआरपीयू) सितंबर तिमाही में 256 रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 233 रुपये था. यह करीब 10% की वृद्धि है. कंपनी का ध्यान अब भी क्वालिटी सब्सक्राइबर्स पर केंद्रित है, जिससे स्थायी राजस्व वृद्धि सुनिश्चित हुई है.

पोस्टपेड ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी

एयरटेल के पोस्टपेड खंड में इस तिमाही में 10 लाख नए ग्राहक जुड़े, जो अब तक की सबसे बड़ी तिमाही वृद्धि मानी जा रही है. कंपनी के अनुसार, 51 लाख नए स्मार्टफोन यूजर्स के जुड़ने से मोबाइल व्यवसाय की राजस्व वृद्धि 2.6% रही.

इसे भी पढ़ें: Upcoming IPO: 7 कंपनियों के आईपीओ को मिली सेबी की मंजूरी, 7 नवंबर को पाइन लैब्स का खुलेगा इश्यू

क्या कहती है कंपनी

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, “हमने एक और तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है. हमारा 52,145 करोड़ रुपये का एकीकृत राजस्व हमारे विविध पोर्टफोलियो की मजबूती को दर्शाता है. अफ्रीका और भारत दोनों बाजारों में स्थिर वृद्धि हमारी दीर्घकालिक रणनीति को सही साबित करती है.”

इसे भी पढ़ें: बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से निकाल सकते हैं पैसा, जानें असली टिप्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel