रोज 150 रुपये की सेविंग कर के पाएं 19 लाख का भारी-भरकम रिटर्न, जानें क्या है एलआईसी की ये नयी स्कीम

Best Investment Scheme For Kids: LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान में रोज 150 रुपये बचाकर आप 19 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं. यह स्कीम बच्चों की पढ़ाई और भविष्य के लिए एक सुरक्षित निवेश का विकल्प है. आइये जानतें आखिर ये स्कीम क्या है.
Best Investment Scheme For Kids: आज के समय में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे की पढ़ाई आराम से हो. लेकिन इस महंगाई के दौर में बच्चों की पढाई-लिखाई भी बड़ी मुश्किल से हो पा रही है. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए LIC की New Children Money Back Plan एक ऐसा ऑप्शन बनकर सामने आती है, जो छोटी-छोटी बचत से बड़ा फंड तैयार करने का मौका देती है. खास बात यह है कि इसमें निवेश की शुरुआत बच्चे के जन्म के साथ भी की जा सकती है.
रोज 150 रुपये से 19 लाख कैसे?
अगर आप इस पॉलिसी में रोजाना करीब 150 रुपये बचाते हैं, तो महीने में लगभग 4,500 रुपये का निवेश होता है. साल के हिसाब से देखें तो यह रकम करीब 55,000 रुपये बनती है. अब अगर यही निवेश आप लगातार 25 साल तक जारी रखते हैं, तो कुल जमा रकम करीब 14 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. इसमें LIC द्वारा मिलने वाला बोनस और मैच्योरिटी अमाउंट जोड़ दिया जाए, तो कुल फंड करीब 19 लाख रुपये के आसपास हो सकता है.
बच्चे की उम्र कितनी होनी चाहिए?
इस पॉलिसी में निवेश तब से शुरू किया जा सकता है जब बच्चे की उम्र 0 से 12 साल के बीच हो. यानी जितना जल्दी शुरुआत करेंगे, उतना बेहतर फायदा मिलने की संभावना रहती है. यह एक नॉन-लिंक्ड और पार्टिसिपेटिंग प्लान है, जिसमें बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर नहीं पड़ता है.
क्या बीच-बीच में पैसे भी मिलते हैं?
इस प्लान की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सिर्फ मैच्योरिटी पर ही पैसा नहीं देता है. जब बच्चा 18, 20 और 22 साल का होता है, तब सम एश्योर्ड का एक-एक हिस्सा मनी बैक के रूप में मिलता है. 25 साल की उम्र पर 40 प्रतिशत राशि के साथ बोनस भी दिया जाता है, जो बड़े खर्चों में मदद कर सकता है.
प्रीमियम और निवेश की लिमिट क्या है?
इस योजना में न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रुपये है और अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है. आप अपनी कमाई और बजट के हिसाब से निवेश कर सकते हैं. प्रीमियम भुगतान के लिए मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना, ये चारों ऑप्शन मौजूद हैं. LIC की यह स्कीम उन माता-पिता के लिए एक भरोसेमंद रास्ता है, जो बिना ज्यादा रिस्क के अपने बच्चे के भविष्य के लिए मजबूत फाइनेंशियल बैकअप बनाना चाहते हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




