21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Holidays : नवंबर के पहले हफ्ते में 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, इस महीने होने वाली छुट्टी की देखें पूरी लिस्ट

इसी नवंबर महीने में दिवाली, भाईदूज, छठ, गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहार भी हैं, जिन पर बैंकों में अवकाश रहेगा.

Bank Holidays in November 2021 : त्योहारों के इस मौसम जारी है और 4 नवंबर को दिवाली का पावन पर्व है. अब अगर आपने अभी तक दिवाली जैसे त्योहार को मनाने के लिए अभी तक बैंक से जुड़ा हुआ काम नहीं किया है या अगले हफ्ते करने की सोच रहे हैं, तो जल्दी कीजिए. नवंबर के पहले हफ्ते में देश के बैंक 5 दिन बंद रहेंगे. आइए, जानते हैं कि नवंबर महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे…

नवंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक

आपको बता दें कि इस साल 2021 के नवंबर महीने के दौरान देश के बैंकों में कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके साथ ही, इसी नवंबर महीने में दिवाली, भाईदूज, छठ, गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहार भी हैं, जिन पर बैंकों में अवकाश रहेगा. आपको यह भी बता दें कि नवंबर महीने में देश प्रत्येक राज्य में बैंक 17 दिन तक बंद नहीं रहेंगे. नवंबर महीने में पड़ रही कुछ छुट्टियां और त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं. इसलिए बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं.

किस-किस तारीख को बैंक में रहेगी छुट्टी

1 नवंबर : कन्नड़ राज्योत्सव/ Kut – बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद

3 नवंबर : नरक चतुर्दशी – बेंगलुरु में बैंक बंद

4 नवंबर : दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/दीपावली/काली पूजा– बेंगलुरु को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद

5 नवंबर : दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत न्यू ईयर/गोवर्धन पूजा– अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद

6 नवंबर : भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/ निंगोल चाकोबा– गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद

7 नवंबर : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

10 नवंबर : छठ पूजा/सूर्य षष्ठी डाला छठ– पटना और रांची में बैंक बंद

11 नवंबर : छठ पूजा – पटना में बैंक बंद

12 नवंबर : वांगला उत्सव – शिलॉन्ग में बैंक बंद

13 नंवबर : महीने का दूसरा शनिवार)

14 नवंबर : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Also Read: कौन है वो ‘दाढ़ी वाला’, जिस पर नवाब मलिक ने लगाया सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, देखें VIDEO

19 नवंबर : गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा – आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद

21 नवंबर : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

22 नवंबर : कनकदास जयंती – बेंगलुरु में बैंक बंद

23 नवंबर : सेंग कुट्सनेम – शिलॉन्ग में बैंक बंद

27 नवंबर : महीने का चौथा शनिवार

28 नवंबर : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें