Atal Pension Yojana Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) 75 वर्ष के हो गए. 2014 में देश की बागडोर संभालने के बाद उन्होंने आम जनता के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं. इन्हीं प्रमुख योजनाओं में से एक है अटल पेंशन योजना (APY), जो रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सहारा देने का बेहतरीन विकल्प है. इस योजना के तहत 60 साल की आयु पूरी करने पर सब्सक्राइबर को 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये प्रतिमाह तक पेंशन दी जाती है.
कौन कर सकता है निवेश?
इस योजना में 18 से 40 वर्ष तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है. हालांकि, इसमें शामिल होने वाले को कम से कम 20 साल तक नियमित निवेश करना अनिवार्य है.
कितनी पेंशन मिलेगी
कितनी पेंशन मिलेगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप हर महीने कितना योगदान करते हैं. उदाहरण के लिए अगर आप 18 साल की उम्र में शुरुआत करने पर 42 रुपये मासिक जमा करने से 60 साल की उम्र पर 1,000 रुपये पेंशन मिलेगी. यही रकम 210 रुपये प्रतिमाह तक बढ़ाने पर पेंशन 5,000 रुपये प्रतिमाह तक हो जाएगी. वहीं, यदि कोई 40 साल की उम्र में योजना से जुड़ता है तो उसे 291 से 1,454 रुपये तक हर महीने देना होगा, जिससे 1,000 से 5,000 रुपये तक पेंशन मिलेगी.
भुगतान के विकल्प
अटल पेंशन योजना में मासिक, त्रैमासिक और अर्धवार्षिक किस्तों में निवेश की सुविधा है. निर्धारित राशि सीधे बैंक खाते से ऑटो-डेबिट के माध्यम से कटती है और पेंशन खाते में जमा हो जाती है.
मृत्यु के बाद पेंशन प्रावधान
- सब्सक्राइबर की मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को समान पेंशन मिलती रहती है.
- दोनों की मृत्यु के बाद अब तक जमा राशि नॉमिनी को वापस कर दी जाती है.
- यदि ग्राहक की 60 वर्ष से पहले मृत्यु हो जाती है तो जीवनसाथी निवेश जारी रखकर पेंशन ले सकता है या फिर जमा की गई पूरी राशि निकाल सकता है.
साथ ही सरकार ने 1 अक्टूबर 2022 से एक नया प्रावधान लागू किया है. इसके अनुसार, आयकर देने वाले नागरिक इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते.
Also Read : PM Modi को मिले 1,300 उपहारों की नीलामी आज से शुरू, ऑनलाइन बोली लगाकर आप भी खरीद सकते हैं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

