10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमूल दूध के अब नहीं बढ़ेंगे दाम, मैनेजिंग डायरेक्ट ने कह दी बड़ी बात

जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा कि एक साल में लागत मूल्य 15 फीसदी बढ़ गया है, जिससे संघ को पिछले साल खुदरा मूल्य में कुछ बढ़ोतरी करनी पड़ी थी. महीने की शुरुआत में ही अमूल दूध के दाम गुजरात में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे.

नई दिल्ली : अभी हाल ही के दिनों में गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) की ओर से अमूल दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी करने की घोषणा की गई थी. यह बढ़ोतरी गुजरात के लिए की गई थी. इससे पहले दो फरवरी को भी देश के दूसरे राज्यों में अमूल दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी की गई थी. इस बीच, अमूल ब्रांड के तहत दुग्ध उत्पाद बेचने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) ने कहा है कि फिलहाल, उसकी दूध के दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने दूध की कीमत के बारे में पूछे जाने पर कहा कि फिलहाल हमारी कीमतें बढ़ाने की योजना नहीं है.

लागत मूल्य में बढ़ोतरी

जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा कि एक साल में लागत मूल्य 15 फीसदी बढ़ गया है, जिससे संघ को पिछले साल खुदरा मूल्य में कुछ बढ़ोतरी करनी पड़ी थी. महीने की शुरुआत में ही अमूल दूध के दाम गुजरात में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे. इसके पहले देश के अन्य राज्यों में भी अमूल दूध के दाम फरवरी में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे. जयेन मेहता ने आगे कहा कि जीसीएमएमएफ ने कोरोना महामारी के कारण 2020 और 2021 में कीमतें नहीं बढ़ाई थीं, लेकिन पिछले साल कुछ मौकों पर कीमतें बढ़ाई गईं. उन्होंने कहा कि सीएमएमएफ खुदरा कीमतों का करीब 80 फीसदी दुग्ध उत्पादक किसानों को देता है.

कोरोना काल में डेयरी उत्पादों की मांग बढ़ी

उन्होंने कहा कि दूध की बढ़ती मांग के बीच कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व में 20 फीसदी वृद्धि के साथ इसके 66,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 55,055 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो एक साल पहले की तुलना में 18.5 फीसदी अधिक है. जीसीएमएमएफ ने कहा कि कोरोना काल के बाद डेयरी उत्पादों की मांग काफी बढ़ गई थी, जिससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के राजस्व में एक मजबूत वृद्धि देखी. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सभी उत्पादों की बिक्री इसी रफ्तार से चलती रहेगी. मांग अब असंगठित क्षेत्र से संगठित कंपनियों की तरफ जा रही है.

Also Read: अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की फिर की बढ़ोतरी, जानें कितने बढ़े दाम

फरवरी में 3 रुपये महंगा हुआ अमूल दूध

बताते चलें कि दूध उत्पादक संघ जीसीएमएमएफ ने तीन फरवरी, 2023 को अमूल दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर हो गई. इसके बाद देश में दूध बेचने वाली अन्य कंपनियों ने भी अपने-अपने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel