Amitabh Bachchan Car Collection: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनय की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले बिग बी न सिर्फ़ बेहतरीन एक्टर हैं, बल्कि लग्जरी कारों के भी बड़े शौकीन हैं. उनके गैराज में कुछ ऐसी शानदार गाड़ियां खड़ी हैं जो उनकी क्लास और स्टाइल को दर्शाती हैं. पार्क प्लस वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, आइए जानते हैं कि अमिताभ बच्चन के पास कौन-कौन सी लग्जरी कारें हैं और उनकी कीमत क्या है.
अमिताभ बच्चन की कारों की लिस्ट (Amitabh Bachchan Car Collection)
| कार मॉडल | अनुमानित कीमत (₹) |
|---|---|
| Rolls-Royce Phantom VIII | ₹9.5 करोड़ |
| Bentley Continental GT | ₹3.8 करोड़ |
| Range Rover Autobiography LWB | ₹3.5 करोड़ |
| Lexus LX 570 | ₹2.33 करोड़ |
| Audi A8 L | ₹1.50 करोड़ |
| Mercedes-Benz S-Class S350d | ₹1.6 करोड़ |
| BMW 7 Series | ₹1.20 करोड़ |
| Porsche Cayman S | ₹1 करोड़ |
| Ford Mustang | ₹90 लाख |
| Mini Cooper S | ₹40 लाख |
Rolls-Royce Phantom VIII – शाही शान का प्रतीक

अमिताभ बच्चन के गैराज की सबसे आलीशान कार है Rolls-Royce Phantom VIII, जिसकी कीमत करीब ₹9.5 करोड़ है. यह कार लग्जरी और प्रेस्टिज का प्रतीक मानी जाती है. इसकी 6.75-लीटर V12 इंजन 563 हॉर्सपावर देती है. इसका इंटीरियर बेहतरीन हैंड-क्राफ्टेड लेदर, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और शानदार राइड क्वालिटी के लिए जाना जाता है. यह कार सिर्फ गाड़ी नहीं बल्कि एक ‘रॉयल एक्सपीरियंस’ है.
Bentley Continental GT – लग्जरी और स्पीड का कॉम्बिनेशन

बिग बी के पास Bentley Continental GT भी है, जिसकी कीमत लगभग ₹3.8 करोड़ है. इसमें 6.0L W12 इंजन दिया गया है जो 626 bhp की ताकत देता है. 0 से 100 km/h की रफ्तार यह कार सिर्फ़ 3.7 सेकंड में पकड़ लेती है. इसके इंटीरियर में हैंड-स्टिच्ड लेदर, फाइन वुड फिनिश और रोटेटिंग डिस्प्ले जैसे लग्जरी फीचर्स शामिल हैं.
Range Rover Autobiography LWB – पावर और कम्फर्ट का मेल

यह SUV लग्जरी और पावर का अनोखा संगम है. अमिताभ बच्चन की यह कार ₹3.5 करोड़ की है, जिसमें 5.0L V8 सुपरचार्ज्ड इंजन 557 bhp की ताकत देता है. इसमें क्विल्टेड लेदर सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, एक्सीक्यूटिव क्लास रियर सीट्स और 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.
Lexus LX 570 – रॉयल SUV

यह कार असली लक्ज़री के साथ ऑफ-रोडिंग के लिए जानी जाती है. 5.7L V8 इंजन वाली Lexus LX 570 ₹2.33 करोड़ की है. इसमें Mark Levinson Sound System, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 11.6-इंच के रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन जैसी सुविधाएं हैं.
Audi A8 L – टेक्नोलॉजी और लग्जरी का मेल

Audi A8 L की कीमत ₹1.50 करोड़ से शुरू होती है. इसमें 3.0L V6 इंजन है जो 335 हॉर्सपावर देता है. यह कार अपने स्मार्ट ड्राइविंग फीचर्स और शानदार इंटीरियर के लिए मशहूर है.
Mercedes-Benz S-Class S350d – बिजनेस क्लास लग्जरी

जर्मन इंजीनियरिंग की मिसाल S-Class में 3.0L Inline-6 डीजल इंजन है जो 282 bhp की पावर देता है. इसकी सीटिंग, MBUX सिस्टम और Burmester साउंड सिस्टम इसे क्लास में अलग बनाते हैं.
BMW 7 Series – पॉवरफुल और प्रीमियम

₹1.20 करोड़ की कीमत वाली BMW 7 Series में 3.0L सिक्स-सिलिंडर इंजन है जो 320 हॉर्सपावर देता है. यह कार अपने एडवांस्ड ड्राइविंग मोड्स और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है.
Porsche Cayman S – स्पोर्ट्स का रोमांच

Porsche Cayman S ₹1 करोड़ की कार है, जो 3.4L फ्लैट-सिक्स इंजन के साथ 325 हॉर्सपावर देती है. यह कार 0 से 100 km/h सिर्फ 4 सेकंड में पकड़ती है.
Ford Mustang – क्लासिक मसल कार

अमिताभ बच्चन की मस्टैंग उनके अमेरिकी अंदाज़ को दर्शाती है. 5.0L V8 इंजन वाली यह कार 435 हॉर्सपावर देती है. इसकी कीमत करीब ₹90 लाख है और यह अपनी दमदार आवाज़ और रफ्तार के लिए जानी जाती है.
Mini Cooper S – छोटा पैकेज, बड़ा धमाका

₹40 लाख की यह कार सिटी ड्राइविंग के लिए परफेक्ट है. 2.0L टर्बोचार्ज्ड इंजन वाली यह कार 189 हॉर्सपावर देती है. इसके स्पोर्ट्स सस्पेंशन और हैचबैक डिजाइन इसे यूनीक बनाते हैं.
Also Read: सोने-चांदी की कीमतें फिर छू रहीं आसमान, निवेशकों के लिए क्या है संकेत? देखें नया अपडेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

