Air India: नेपाल में बवाल से फिलहाल हवाई सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हैं. स्थिति यह है कि देश की प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया ने दिल्ली-काठमांडू की उड़ानों को रद्द कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया ने मंगलवार को दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर कई उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है, क्योंकि नेपाल के विभिन्न हिस्सों में दूसरे दिन भी हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी रहा. एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, प्रभावित उड़ानों में एआई2231/2232, एआई2219/2220, एआई217/218 और एआई211/212 शामिल हैं, जो आज संचालित नहीं होंगी.
एयर इंडिया ने रद्द की चार उड़ानें
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “काठमांडू में मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर चलने वाली उड़ानें एआई2231/2232, एआई2219/2220, एआई217/218 और एआई211/212 आज रद्द कर दी गई हैं.” प्रवक्ता ने कहा, “हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और आगे की जानकारी साझा करेंगे. एयर इंडिया में हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.”
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी
नेपाल में प्रधानमंत्री केपी ओली के इस्तीफे के बाद देश भर में दूसरे दिन भी हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी रहने के बाद देश में अशांति बढ़ने के मद्देनजर ये कार्यक्रम रद्द किए गए हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री ओली के सचिवालय ने उनके इस्तीफे की पुष्टि कर दी है. इससे पहले चार मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफा दे दिया था. सोमवार को सरकार के भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ देश के युवाओं के नेतृत्व में काठमांडू और आसपास के शहरों में हुए आंदोलन में पुलिस के साथ झड़पों में कम से कम 19 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए.
नेपाल के हिंसक झड़पों में 19 की मौत
द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अकेले सोमवार को काठमांडू में संघीय संसद और अन्य स्थलों के आसपास हुई झड़पों में 19 प्रदर्शनकारी मारे गए और लगभग 500 घायल हो गए. सरकार ने हिंसक झड़पों के बाद सोमवार की देर रात प्रतिबंध हटा लिया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद प्रदर्शनकारी काठमांडू में एकत्रित हो गए और सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अपना विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू कर दिया.
सिंह दरबार में घुसे जेनरेशन जेड के प्रदर्शनकारी
द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को हिंसक जेनरेशन जेड के प्रदर्शनकारी सिंह दरबार परिसर के पश्चिमी द्वार को तोड़कर परिसर में घुस गए. रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ मुख्य द्वार से होते हुए देश के केंद्रीय प्रशासनिक परिसर में घुस गई. सिंह दरबार नेपाल सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और कार्यालयों का मुख्यालय है. देश में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच यह तोड़फोड़ हुई.
हिंसक प्रदर्शन के बाद काठमांडू में कर्फ्यू
सोमवार के प्रदर्शन में 19 प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद अधिकारियों ने नेपाल की राजधानी काठमांडू के प्रमुख इलाकों में पहले ही कर्फ्यू लगा दिया है. नेपाल के प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यालयों, बालकोट स्थित प्रधानमंत्री ओली के घर और जनकपुर की इमारतों में आग लगा दी, जबकि काठमांडू में हिंसक प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहे. हिमालयन टाइम्स के अनुसार, सोमवार को हुई मौतों की जवाबदेही की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बालकोट स्थित निजी आवास के पास जमा हुए. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने आवास में आग लगा दी.
नेपाली कांग्रे के कार्यालय में तोड़फोड़
हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार दोपहर सानेपा स्थित नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में तोड़फोड़ की गई. प्रदर्शनकारियों ने बुधनीलकांठा स्थित नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के घर में भी तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों ने ललितपुर के च्यासल स्थित सीपीएन-यूएमएल के राजनीतिक कार्यालय पर भी हमला किया. सोमवार को 19 प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन के तहत प्रदर्शनकारियों ने खिड़कियां तोड़ दीं, पत्थर फेंके और इमारत में आग लगा दी.
सुरक्षा बलों को संयम बरतने का निर्देश
खबरों के मुताबिक, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों को संयम बरतने के निर्देश दिए गए थे और किसी भी तरह की गोला-बारूद की अनुमति नहीं थी. फिर भी द हिमालयन टाइम्स के अनुसार, गोलीबारी और गोली लगने की खबरें हैं.
इसे भी पढ़ें: खाने की थाली हुई सस्ती लेकिन टमाटर ने बढ़ाई टेंशन, क्रिसिल रिपोर्ट में खुलासा
त्रिभुवन हवाई अड्डा बंद
बढ़ते प्रदर्शनों के बाद त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. हवाई अड्डे पर सुरक्षा के लिए नेपाली सेना तैनात की गई है. काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ जनरल जेड के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन मंगलवार को तेज हो गया, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने राजनीतिक नेताओं और मंत्रियों के आवासों को निशाना बनाया. काठमांडू पोस्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर में आग लगा दी, उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल, नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर बिस्वो पौडेल के आवास पर पथराव किया और पूर्व गृह मंत्री रमेश लेखक के घर पर हमला किया.
इसे भी पढ़ें: नेपाल में किन देशों से आता है सबसे अधिक पैसा? जानकर चौंक जाएंगे आप
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

