Aaj Ka Sona Chandi Bhav 27 December 2025: दिसंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में सोना और चांदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बीते कुछ दिनों से लगातार तेजी के बाद 27 दिसंबर को कीमती धातुओं के दाम लगभग स्थिर है लेकिन ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं. जहां 26 दिसंबर को सोने ने नए रिकॉर्ड छुए थे, वहीं 27 दिसंबर को इसमें मामूली बढ़त दर्ज की गई है. चांदी भी पूरे महीने में मजबूत उछाल के साथ निवेशकों को चौंकाती नजर आई है.
क्या आज सोना और महंगा हुआ?
27 दिसंबर 2025 को भारत में 24 कैरेट सोना 14,003 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है, जो 26 दिसंबर के 14,002 रुपये से 1 रुपये ज्यादा है. इसी तरह 22 कैरेट सोना 12,836 रुपये और 18 कैरेट सोना 10,503 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है. बड़ी मात्रा में देखें तो 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,40,030 रुपये और 100 ग्राम 14,00,300 रुपये हो गया है. प्रमुख शहरों की बात करें तो चेन्नई में सबसे ज्यादा दाम देखने को मिले है, जहां 24 कैरेट सोना 14,063 रुपये प्रति ग्राम रहा है. मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में दाम लगभग समान रहे है, जबकि दिल्ली में कीमत थोड़ी ऊंची रही है. दिसंबर की शुरुआत से अब तक सोने में करीब 7.32% की बढ़त दर्ज की गई है, जो इसकी मजबूत मांग को दिखाती है.
चांदी ने क्यों मचाया तहलका?
चांदी ने दिसंबर 2025 में सबसे ज्यादा रफ्तार दिखाई है. 27 दिसंबर को चांदी 240.10 रुपये प्रति ग्राम और 2,40,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है, जो एक दिन पहले से 100 रुपये प्रति किलो ज्यादा है. महीने की शुरुआत में चांदी 1,88,000 रुपये प्रति किलो थी, यानी अब तक करीब 27.71% की जोरदार बढ़त हो चुकी है. चेन्नई में चांदी सबसे महंगी रही है, जबकि मुंबई, दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में दाम लगभग समान रहे हैं.
आगे क्या रहेगा रुख?
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक महंगाई, वैश्विक तनाव और ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता सोने-चांदी की कीमतों को सहारा दे रही है. आने वाले समय में उतार-चढ़ाव संभव है, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए कीमती धातुएं अभी भी भरोसेमंद विकल्प बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: दुनिया भर में तहलका मचा रही चांदी, सोने का बज रहा डंका! जानें कितने डॉलर बढ़ा भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

