मुंबई : कोटक महिंद्रा और एक्सिस बैंक नेअापसमेंविलय की खबरों को लेकर जारी अफवाह को आज सिरे से खारिज कर दिया है. इससे पहले दोनों प्रमुख बैंकों के विलय को लेकर चर्चा जोरो पर थी. बताया जा रहा था कि दोनों के मर्जर के साथ ही एसडीएफसी बैंक के बाद यह बड़े इंडियन बैंक की सूची में शामिल में हो जायेगा.
मालूम हो कि कोटक बैंक को कॉरपोरेट बैंकिंग फ्रेंचाइच में मजबूत माना जाता है वहीं एक्सिस बैंक को रिटेल साइड में अच्छी पकड़ वाला बताया जाता है.इनसबके बीच दोनों ही बैंकों ने आज मर्जर को लेकर किसी भी बातचीत से इनकारकरदिया है. बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना 1985 में कोटक मङ्क्षहद्रा फाइनेंस लिमिटेड के रूप में हुई थी और 2004 में यह कॉमर्शियल बैंक बना था. इसके मुखिया उदय कोटक है और मुख्यालय मुंबई में है.