मुंबई : मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो ग्राहकों को नये साल पर बड़ा तौहफा दिया है. अंबानी ने आज अपने ग्राहकों के लिए जियो हैप्पी न्यू इयर ऑफर लांच किया. इसके साथ ही उन्होंने कई ऑफरों की घोषणा की. अंबानी ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए जियो की फ्री कॉलिंग और फ्री डाटा की अवधी बढ़ाकर अब 31 मार्च तक कर दिया है. इधर रिलायंस जियो की ‘जियो हैप्पी न्यू ईयर’ पेशकश पर ट्राई की नजर बनी हुई है. ट्राई ने कहा, हम इसे दखेंगे और उचित समय पर अपनी राय देंगे.
कंपनी ने पांच सितंबर को अपनी 4जी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत की थी तक से ग्राहकों को फ्री कॉलिंग और फ्री 4 जी अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिल रहा है. लेकिन इससे पहले ही घोषणा के अनुसार जियो की फ्री सर्विस इसी महीने खत्म हो रही थी.
आइये जानते हैं अंबानी की कुछ खास बड़ी घोषणाओं को.
1. रिलायंस जियो के ग्राहक अब 31 मार्च तक कॉल व डेटा का बिना कोई शुल्क दिए इस्तेमाल कर सकेंगे.
2. अंबानी ने कहा, कंपनी ने तीन महीने से भी कम समय में 5.2 करोड़ ग्राहकों का रिकार्ड बनाया है.
3. अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रौद्योगिकी कंपनी बन गई है.
4. मौजूदा व नये ग्राहक 31 मार्च तक रिलायंस जियो की वायस व डेटा सेवाओं का नि:शुल्क इस्तेमाल कर सकेंगे.
5. रिलायंस जियो के शुरू होने के 90 दिन से भी कम समय में पांच करोड़ से अधिक ग्राहक बने.
6. इंटरकनेक्शन से जुड़े मुद्दों के चलते पिछले तीन माह में मौजूदा तीन दूरसंचार ऑपरेटरों के नेटवर्क में गई 900 करोड़ वॉयस कॉल नहीं हो पाई.
7. मुकेश अंबानी ने 500, 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद करने का समर्थन किया.
8. जियो मनी वॉलेट लांच – नोटबंदी की घोषणा के बाद पेटीएम और अन्य विकल्पों की बढ़ती मांग के बाद अब जियो भी अपनी मनी वॉलेट एप लाने वाली है. अंबानी ने आज इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा, पांच दिसंबर को जियो मनी वॉलेट लांच कर दिया जाएगा.
9.रिलायंस जियो पहले तीन माह में फेसबुक, व्हटस एप्प के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.