11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में लौटी रौनक, 19 अंक चढकर 28,372 पर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई : दिनभर के उतार चढाव के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज संभल गया है. सुबह के कारोबार में गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स में दिनभर उथल पुथल रहा. कारोबार के अंतिम सत्र में लिवाली से सेंसेक्स को बल मिला. रिजर्व बैंक की ओर से अक्तूबर में रेपो रेट कम करने की संभावना […]

मुंबई : दिनभर के उतार चढाव के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज संभल गया है. सुबह के कारोबार में गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स में दिनभर उथल पुथल रहा. कारोबार के अंतिम सत्र में लिवाली से सेंसेक्स को बल मिला. रिजर्व बैंक की ओर से अक्तूबर में रेपो रेट कम करने की संभावना से भी धारणा मजबूत हुई. अंतिम सत्र की लिवाली से सेंसेक्स 19 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. इस बढ़त के साथ सेंसेक्स 28,372 के अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,726 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. मिडकैप के शेयर जहां 173 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए, वहीं स्मॉलकैप के शेयरों में 152 अंकों की तेजी दर्ज की गई.

सेंसेक्स आज फिर शुरुआती कारोबार में 49 अंक टूट गया. बीएसई का सेंसेक्स इस गिरावट के साथ 28,305 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13 अंकों की गिरावट के साथ 8,703 अंक पर पहुंचा. हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में थोड़ी मजबूती देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर जहां 19 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं स्मॉलकैप के शेयरों में 45 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है. मंगलवार को बाजार बकरीद के अवसर पर बंद था. इससे पूर्व सोमवार को सप्ताह के पहले दिन बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स में दिनभर गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को सेंसेक्स 444 अंक गिर कर 28,354 अंक और निफ्टी 151 अंक लुढक कर 8,716 अंक के करीब बंद हुआ. गत 24 जून के बाद स्थानीय बाजारों में यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी. विदेशों के संकेत से सेंसेक्स सोमवार को शुरुआत में ही तेज गिरावट के साथ 28,481.09 पर खुला और एक समय गिर कर 28,251.31 तक चला गया था.

बाद में यह 28,481.11 तक सुधर गया था. अंत में सूचकांक 28,353.54 अंक पर बंद हुआ. यह पिछले बंद की तुलना में 443.71 अंक नीचे रहा. गत 24 जून को एक दिन में सेंसेक्स 604.51 टूटा था. सोमवार को निफ्टी शुरू में 8,699.40 अंक गिरने के बाद अंत में 8,715.60, पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें