नयी दिल्ली : देशभर में उपभोक्ताओं को रिलायंस जियो की सेवाएं आज से उपलब्ध होंगी. कंपनी ने 10 करोड ग्राहकों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आक्रामक लक्ष्य के तहत 4जी आधारित हैंडसेट वाले सभी संभावित उपभोक्ताओं के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं. सूत्रों ने बताया कि जियो के सिम कार्ड अब बहु ब्रांड आउटलेट्स तथा मोबाइल फोन की दुकानों पर उपलब्ध होंगे. अभी तक ये सिर्फ रिलायंस डिजिटल के स्टोरों पर उपलब्ध थे. सूत्रों ने कहा कि देशभर में करीब दो लाख स्टोरों पर जियो के सिम उपलब्ध होंगे. इनमें वे स्थान भी शामिल हैं जहां अन्य वेंडरों के सिम बेचे जाते हैं. कंपनी की इस पेशकश का लाभ आईफोन, शियोमी, मोटोरोला तथा लेनोवो के उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जो तक प्रीव्यू ऑफर का हिस्सा नहीं हैं.
कंपनी ने परीक्षण के चरण में ही 15 लाख ग्राहक जोड़ लिए हैं. कंपनी का लक्ष्य कम से कम समय में 10 करोड ग्राहकों का लक्ष्य हासिल करना है. सोनी, सान्सुई, वीडियोकॉन, एलजी, सैमसंग, माइक्रोमैक्स, पैनासोनिक, आसुस, टीसीएल, अल्काटेल, एचटीसी, विवो, जियोनी, कॉर्बन तथा लावा सहित 20 ब्रांड प्रीव्यू पेशकश का हिस्सा हैं. इन ब्रांड के 4जी ग्राहकों को 90 दिन की असीमित कॉल्स तथा द्रुत गति का मोबाइल ब्रॉडबैंड परीक्षण उपलब्ध कराया गया है.
इस पेशकश को आमंत्रण पेशकश के रूप में फिर से ब्रांड किया गया है. इसके तहत 5 सितंबर से 31 दिसंबर तक असीमित सेवाएं प्रदान की जाएंगी. उसके बाद उपभोक्ताओं को जीवन भर के लिए वॉयस (स्थानीय और एसटीडी) तथा रोमिंग की सुविधा नि:शुल्क देने का वादा किया गया है. साथ ही डेटा दरें भी 50 रुपये प्रति जीबी पर देने की पेशकश की गई है. इसकी मौजूदा दरें 250 रपये जीबी के आसपास हैं.
ग्राहकों की संख्या बढाकर पांच करोड करेगी रिलायंस कैपिटल : अंबानी
रिलायंस कैपिटल ने अपने ग्राहकों की संख्या को अगले 3-5 साल में बढाकर मौजूदा दो करोड से बढाकर पांच करोड करने का लक्ष्य रखा है. रिलायंस कैपिटल के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शेयरधारकों को सालाना पत्र में यह जानकारी दी है. इसके अनुसार कंपनी अगले 3-5 साल में 25,000 शहरों, कस्बों में पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रही है. रिलायंस कैपिटल, अंबानी की अगुवाई वाले कारोबारी समूह की वित्तीय सेवा इकाई है.
यह बीमा, म्युचुअल फंड, ब्रोकरेज व ग्राहक व आवास वित्त क्षेत्र में काम कर रही है. कंपनी इस समयावधि में अपने व्यापार भागीदारों की संख्या को भी बढाकर 10 लाख करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. अंबानी ने लिखा है, ‘इन पहलों के साथ हम अपनी वृद्धि को तेज करेंगे और सभी के लिए उल्लेखनीय मूल्य सृजन करेंगे.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.