21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजन का उर्जित पटेल पर है भरोसा, कहा – लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे उर्जित

मुंबई: रिजर्व बैंक के निवर्तमान गवर्नर रघुराम राजन ने आज भरोसा जताया कि उनके उत्तराधिकारी उर्जित पटेल मुद्रास्फीति के खिलाफ लडाई को आगे बढाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने महंगाई पर अंकुश के लिए जो काम शुरु किया था, उसे पटेल जारी रखंेगे. राजन ने फॉरेक्स डीलर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (फेडाई) के कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे […]

मुंबई: रिजर्व बैंक के निवर्तमान गवर्नर रघुराम राजन ने आज भरोसा जताया कि उनके उत्तराधिकारी उर्जित पटेल मुद्रास्फीति के खिलाफ लडाई को आगे बढाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने महंगाई पर अंकुश के लिए जो काम शुरु किया था, उसे पटेल जारी रखंेगे. राजन ने फॉरेक्स डीलर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (फेडाई) के कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि पटेल जिन्होंने मौद्रिक नीति पर पिछले तीन साल के दौरान मेरे साथ काफी नजदीकी से काम किया है, मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के हमारे मुद्रास्फीति लक्ष्य को हासिल करने के बारे में उचित तरीके से मार्ग निर्देशन कर सकेंगे.’

सरकार ने पिछले शनिवार को पटेल के नाम की घोषणा की थी। उसके बाद से यह राजन का पहला बयान आया है. पटेल को गवर्नर नियुक्त करने के फैसले का स्वागत हुआ है, क्योंकि माना जा रहा है कि इससे केंद्रीय बैंक की नीतियों में निरंतरता कायम रखने में मदद मिलेगी. राजन का गवर्नर के रूप में कार्यकाल 4 सितंबर को समाप्त हो रहा है. राजन ने कहा, हालांकि मुद्रास्फीति 6 प्रतिशत के आंकडे को पार कर चुकी है, जबकि रिजर्व बैंक ने इसे मार्च, 2017 तक 5 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन आगामी दिनों में मूल्यवृद्धि का परिदृश्य नीचे आएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हां, जुलाई माह की मुद्रास्फीति का आंकडा 6.07 प्रतिशत पर काफी उंचा है. लेकिन मुझे इस बात में संदेह नहीं है कि आगामी महीनों में मुद्रास्फीति घटेगी.’ ऋण बाजारों को मजबूत करने के परिप्रेक्ष्य पर राजन ने कहा कि भागीदार जानते हैं कि जल्द गठित होने वाली मौद्रिक नीति समिति को अगले पांच साल के दौरान मुद्रास्फीति को नीचे और स्थिर रखना है. इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए उसे जो करने की जरुरत होगी, वह करेगी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें