टोक्यो : सॉफ्ट बैंक के प्रेसिडेंट निकेश अरोड़ा ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. 48 साल के निकेश अरोड़ा जापान केजाने-माने निवेश बैंक के अध्यक्ष व सीओओ थे. निकेश अरोड़ा ने मई 2015 में प्रेसिडेंट पद का प्रभार संभाला था. उनकी जगह मासायोशी सोन अब सॉफ्टबैंक का कमान संभालेंगे.
निकेश अरोड़ा को सॉफ्ट से 900 करोड़ रुपये सलाना पैकेज मिलता था. इस वेतन के साथ अरोड़ा पहले ही जापान के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले कार्यकारी हैं. उनका वेतन पैकेज एपल के टिम कुक व वाल्ट डिज्नी के बॉब इगर के वेतन के दायरे में है. पूर्व वित्त वर्ष में अरोड़ा को 13.5 करोड़ डालर का वेतन पैकेज मिला था जिसमें कंपनी से जुड़ने का बोनस शामिल था. अरोड़ा सर्च इंजन गूगलछोड़करसाफ्टबैंक में आये.
Masa 2 continue 2 be CEO for 5-10 years, respect that. Learnt a lot. Clean chit from board after through review. Time for me to move on.
— Nikesh Arora (@nikesharora) June 21, 2016
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.