32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

7th Pay Commission: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का गिफ्ट! DA 33-34%, सैलरी होगी डबल

7th Pay Commission today news: जनवरी के महंगाई भत्ता में 3 फीसदी की वृद्धि का ऐलान हो सकता है. 1.08 करोड़ कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा.

7th Pay Commission today news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले गिफ्ट देने जा रही है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़कर 34 फीसदी हो जायेगा, तो उनकी बेसिक सैलरी डबल (Basic Salary Double) हो जायेगी. जनवरी के महंगाई भत्ता में सरकार ने 3 फीसदी की वृद्धि का ऐलान हो सकता है. 1.08 करोड़ कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा.

महंगाई भत्ता पर हुआ ये ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सैलरी में भी बंपर (Salary Hike) वृद्धि होने वाली है. दरअसल, AICPI इंडेक्स नवंबर के आंकड़े आ चुके हैं. इंडेक्स 125.7 पर पहुंच गया है. इसका असर यह होगा कि जनवरी 2022 में केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के महंगाई भत्ता में कम से कम 3 फीसदी का इजाफा (DA Hike) होगा. अभी उन्हें 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, जो बढ़कर 34 फीसदी हो जायेगा.

फिटमेंट फैक्टर पर ये है कर्मचारियों की मांग

केंद्र सरकार फिटमेंट फैक्टर (7th Pay Commission Fitment Factor) कर्मचारियों की तीन साल पुरानी मांग पर भी विचार कर सकती है. DA बढ़ाने और फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) पर फैसला हो गया, तो सैलरी में बड़ी वृद्धि (Salary Hike) होगी. मौजूदा वक्त में फिटमेंट फैक्टर 2.57 तय है. केंद्रीय कर्मचारी इसे बढ़ाकर 3.68 करने की मांग कर रहे हैं.

Also Read: 7th Pay Commission: 90 हजार रुपये बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, ये है कैलकुलेशन
3 फीसदी DA बढ़ने पर असर

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 3 फीसदी का इजाफा किया गया है. इसकी वजह से Level 1 के केंद्रीय कर्मचारी के महंगाई भत्ता (Dearness allowance) में 540 रुपये प्रति माह की वृद्धि हो जायेगी. उनका TA भी बढ़ेगा.

…तो डबल हो जायेगी सैलरी

फिटमेंट फैक्टर पर अगर सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के संगठनों की बात मान ली, तो मिनिमम बेसिक सैलरी 26,000 रुपये हो जायेगी. मान लीजिए कि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है. भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपये हो जायेगी. इसी को अगर हम 3.68 मान लेते हैं, तो कर्मचारी की सैलरी 26000X3.68= 95,680 रुपये तक पहुंच जायेगी. यानी सैलरी में 100 फीसदी का इजाफा. यह गणना न्यूनतम वेतन के आधार पर की गयी है. अधिकतम वेतन वालों के वेतन में और बड़ा इजाफा होगा.

Also Read: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, 14 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता
31% महंगाई भत्ता पर सैलरी कैलकुलेशन

  • Basic Pay- 18,000 रुपये

  • 31 फीसदी DA- 5580 रुपये

  • 27 फीसदी HRA – 5400 रुपये

  • यात्रा भत्ता (TA)- 1350 रुपये

  • TA पर DA- 419 रुपये

  • 1 महीने की ग्रॉस सैलरी- 30,749 रुपये

34% DA पर सैलरी कैलकुलेशन

  • Basic Pay- 18,000 रुपये

  • 34 फीसदी DA- 6120 रुपये

  • DA में इजाफा- 540 रुपये प्रति माह

  • 27 फीसदी HRA – 5400 रुपये

  • यात्रा भत्ता (TA)- 1350 रुपये

  • TA पर DA- 446 रुपये

  • 1 महीने की ग्रॉस सैलरी- 31,856 रुपये

Also Read: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 3 फीसदी बढ़ा DA, ऐरियर देने का भी हुआ ऐलान

नोट: यह कैलकुलेशन अनुमान के आधार पर की गयी है. इसमें TA जैसे अलाउंस में वृद्धि को जोड़ने के बाद ही फाइनल सैलरी बन पायेगी. ज्ञात हो कि 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी हैं, जबकि 60 लाख पेंशनर्स हैं. सरकार के इस फैसले का लाभ उन सभी लोगों को मिलेगा.

Posted By: Mithilesh Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें