नयी दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज अर्थव्यवस्था के प्रबंधन को लेकर सरकार की खिंचाई करते हुये कहा कि वह पूरी तरह दिशाहीन दिशा हो गई है, स्थिति पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है और अर्थव्यवस्था शिथिल पड़ चुकी है. चिदंबरम ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार से सवाल किया कि उसे सत्ता संभाले 19 महीने हो चुके हैं, पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार उपलब्ध कराने और निजी क्षेत्र का निवेश बढाने का जो वादा किया था, वह कहां है.
Advertisement
सरकार दिशाहीन, अर्थव्यवस्था शिथिल: चिदंबरम
नयी दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज अर्थव्यवस्था के प्रबंधन को लेकर सरकार की खिंचाई करते हुये कहा कि वह पूरी तरह दिशाहीन दिशा हो गई है, स्थिति पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है और अर्थव्यवस्था शिथिल पड़ चुकी है. चिदंबरम ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार से सवाल किया […]
चिदंबरम ने कहा ‘‘सरकार रकी हुई नजर आती है. संसद में पिछले सप्ताह पेश मध्यावधि आर्थिक विश्लेषण इस बात की स्वीकारोक्ति है कि सरकार वृद्धि को आगे बढाने में कामयाब नहीं रही है.’ चिदंबरम ने कहा ‘‘उन्होंने अनुमान घटाकर करीब 7.2-7.3 प्रतिशत पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो वित्त वर्ष के शुरुआत में लगाये गये 8-8.5 प्रतिशत के वृद्धि अनुमान मुकाबले काफी कम है.’ इसके अलावा सरकार ने यह भी कहना शुरू कर दिया है कि वर्ष 2016-17 में 3.5 प्रतिशत का राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा.
चिदंबरम ने कहा, ‘‘इन सब बातों से स्थिति पर नियंत्रण और समस्या से निपटने की क्षमता का अभाव दिखता है. यह पूरी तरह दिशाहीनता है.’ संसद में शुक्रवार को पेश मध्यावधि आर्थिक विश्लेषण में सरकार ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए आर्थिक वृद्धि का अनुमान पहले के 8.1-8.5 प्रतिशत से घटाकर 7-7.5 प्रतिशत कर दिया. सरकार ने कहा कि सातवें वेतन आयोग और पूर्व सैनिकों के लिये वन रैंक वन पेंशन व्यवस्था लागू करने के मद्देनजर राजकोषीय घाटे को कम कर 3.5 प्रतिशत पर लाने के लक्ष्य पर दबाव रहेगा.
यह पूछने पर कि सरकार कहां कमजोर पड रही है, उन्होंने कहा ‘‘मुझे नहीं लगता है कि उनका स्थिति पर नियंत्रण है. जो उन्होंने वादा किया था वह रोजगार कहां है, निजी क्षेत्र में निवेश कहां है जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि उनके सरकार में आने पर यह आएगा.’ उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था शिथिल पड चुकी है. संप्रग सरकार ने जब सत्ता छोडी थी तो वर्ष 2013-14 में वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत थी.
उन्होंने कहा, ‘‘2014-15 की पहली तिमाही में वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत या इतनी ही कुछ थी. अब डेढ़ साल बाद हम उसी 7.3 प्रतिशत के दायरे में अटके नजर आते हैं. इसलिए यह कहना उचित है कि अर्थव्यवस्था पिछले 18 महीने से शिथिल पडी है. इसके में कोई वृद्धि या बढोतरी बिल्कुल नहीं हुई है.’ उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आ रहा है लेकिन जो पहले आ रहा था, उससे अधिक नहीं.
चिदंबरम ने कहा ‘‘पिछले 10 साल में सालाना एफडीआई 35-45 अरब डालर की दर से आया. इस साल भी हम एफडीआई के तौर पर उतनी ही राशि प्राप्त कर रहे हैं, करीब 45 अरब डालर है. इस लिहाज से आंकडे में कुछ असाधारण नहीं है.’
चिदंबरम से अगले बजट से उम्मीदों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘मध्यावधि समीक्षा से संकेत मिलता है कि अगला बजट चुनौतीपूर्ण होगा। क्या उनमें इस चुनौती से मुकाबले की क्षमता है? हमें इंतजार करना होगा.’ सामाजिक व्यय में और कटौती की आशंका जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यय पहले ही घटा दिया है.वर्तमान दर पर सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर ब्याज दर से कम रहने के बीच सरकार को अगले तीन महीने में व्यय में और कटौती करनी होगी यदि वह चाहती है कि चालू वित्त वर्ष 2015-16 के लिए तय 3.9 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे का लक्ष्य पूरा हो.
उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमत का छह साल के न्यूनतम स्तर पर आना सरकार के लिए दोहरा अप्रत्याशित लाभ है कि तेल आयात का बिल कम है और इसलिए सब्सिडी भी कम है. दूसरी ओर उत्पाद एवं सेवा शुल्क बढा दिया गया ताकि भारी मात्रा में राजस्व संग्रह किया जा सके. इसलिए दोहरा लाभ है.
सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था में सुस्ती के लिए विरासत में मिली समस्या को जिम्मेदार ठहराने के संबंध में चिदंबरम ने कहा ‘‘कब तक वे पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराते रहेंगे जो 19 महीने पहले जा चुकी है. कब तक वे उस पर दोष मढेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘‘वे पिछली सरकार पर ही दोषारोपण नहीं कर सकते. हर सरकार के पास पिछली सरकार से मिली कुछ समस्याएं होती हैं. फिर आपने सरकार के कामकाज के मामले में दो साल तक यथास्थिति रहने की बात की होती.’
सरकार के चालू वित्त वर्ष में एफडीआई में 40 प्रतिशत बढोतरी के दावे के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ‘‘आंकडों से ऐसे रूझान का संकेत नहीं मिलता है. एक गलती जो हर कोई करता है कि आप एक आंकडे को सिद्ध करने के लिए दूसरा आंकडा लेते हैं जिससे रझान का संकेत नहीं मिलता. अर्थव्यवस्था या सांख्यिकी का कोई भी छात्र आपको यह बता सकता है. 10 साल की अवधि में एफडीआई 35-45 अरब डालर के दायरे में रहा. इस साल भी इसी दायरे में रहा’
कांग्रेस पर राष्ट्र की प्रगति में बाधा डालने का के आरोप के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘कौन सा ऐसा विधायी कदम है जिसमें कांग्रेस ने अडंगा लगाया. पिछले दो सत्रों में उन्होंने शेखी बघारी कि संसद में क्षमता से 100 प्रतिशत अधिक काम हुआ. ऐसा कैसे हो सकता है यदि विपक्ष ने सहयोग न किया होता.’ उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था से जुडा सिर्फ एक विधेयक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) है रुका है. चिदंबरम ने कहा, ‘‘लेकिन जीएसटी किसने रोका. जीएसटी विधेयक को बिना किसी वजह के भाजपा ने बरसों तक रोका. हां, हम यह स्वीकार करते हैं कि हम अब जीएसटी विधेयक को रोक रहे हैं लेकिन हम लिखित में अपनी आपत्ति जाहिर करने के बाद रोक रहे हैं.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement