नयी दिल्ली : कल अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा के बाद सोना की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है. सोना पिछले छह साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे में इसे खरीदने वालों का बेहतरीन मौका है. आइये जानते हैं अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी से सोना […]
नयी दिल्ली : कल अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा के बाद सोना की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है. सोना पिछले छह साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे में इसे खरीदने वालों का बेहतरीन मौका है. आइये जानते हैं अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी से सोना की कीमतों पर क्या असर पड़ेगा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कल ब्याज दरों में 0.25 फीसदी वृद्धि की घोषणा की . ऐसे में फेड दरें बढ़ने से अमेरिकी शेयर बाजार दुनिया भर के निवेशकों का सबसे पसंदीदा जगह बन जायेगा.
फेड दरें और सोना
अमेरिका का फेडरल रिजर्व सिस्टम जिसे फेड के नाम से भी जाना जाता है. फेडरल रिजर्व बैंक जो नीतियां बनाती है.उसका असर पूरी दुनिया पर पड़ता है. क्योंकि अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और उसकी मुद्रा डॉलर है. डॉलर की मजबूती का असर पूरी दुनिया पर पड़ता है.
जब शेयर बाजार में अनिश्चितता का माहौल रहता है तब लोग सोना में निवेश करते हैं. क्योंकि जोखिम से बचने के लिए सोने में निवेश करना सबसे उत्तम माना जाता है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था फिर से मजबूती के साथ उभर रही है. फेड दरों के बढ़ाने के बाद निवेशक अब शेयर बाजार में निवेश करना पसंद करेंगे. लिहाजा , सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.