मुंबई :शेयर बाजार में आज तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का रख रहा. जीडीपी आंकडे जारी होने से पहले निवेशकों की सतर्कतापूर्ण लिवाली के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 17 अंक की बढत के साथ बंद हुआ.
पिछले दो सत्रों में 352.46 अंक मजबूत रहने वाला सेंसेक्स आज 17.47 अंक चढकर 26,145.67 अंक पर बंद हुआ. हालांकि, एनएसई निफ्टी बिकवाली दबाव से 7.45 अंक नीचे 7,935.25 अंक पर बंद हुआ. मासिक आधार पर सेंसेक्स इस महीने 511.16 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी 130.55 अंक गिरा है.
ब्रोकरों ने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर सितंबर में बढने की संभावना को लेकर कारोबारी धारणा मजबूत रही. इस बीच, रिजर्व बैंक द्वारा कल पांचवी द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में दरें अपरिवर्तित रखे जाने की संभावना है.नवंबर में वाहनों की मासिक बिक्री के आंकडे मजबूत रहने की उम्मीद में वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली देखी गई। महिन्द्रा, टाटा मोटर्स और बजाज आटो के शेयर 1.41 प्रतिशत तक मजबूत रहे
बाजार का दिन का हाल
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 44 अंक की बढत के साथ 26,172.72 अंक पर खुला. सितंबर तिमाही का जीडीपी आंकडा आने से पहले निवेशकों की लिवाली से बाजार में मजबूती आयी. यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब बाजार मजबूती के साथ खुला. हालांकि रिजर्व बैंक की कल आने वाली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा को लेकर निवेशक सतर्क भी है. साथ ही अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रुख से विदेशी निवेशकों द्वारा बाजार से पूंजी निकाले जाने से तेजी पर अंकुश लगा. तीस शेयरों वाला सूचकांक 44.52 अंक या 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,172.72 अंक पर खुला.
वाहन, पूंजीगत वस्तु, बिजली, बैंकिंग, रीयल्टी तथा उपभोक्ता टिकाउ क्षेत्र के शेयरों में तेजी देखी गयी. पिछले दो कारोबारी सत्रों में बाजार 352.46 अंक मजबूत हो चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.90 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढत के साथ 7,956.60 अंक पर खुला. कारोबारियों के अनुसार सितंबर तिमाही का जीडीपी आंकडा आने से पहले निवेशकों की लिवाली से बाजार में मजबूती आयी. आंकडा आज जारी किया जाएगा. साथ ही जीएसटी विधेयक के संसद के मौजूदा सत्र में पारित होने की उम्मीद से बाजार धारणा मजबूत हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.