19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 256 अंक टूटा, दो माह के निचले स्तर पर

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को मुहूर्त कारोबार में कुछ संभलने के बाद आज फिर बिकवाली के दबाव में आ गया. खुदरा मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के ताजा आंकडों से उत्पन्न आशंकाओं तथा कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 256.42 अंक टूटकर दो माह के निचले स्तर 25,610.53 अंक पर आ गया. इस तरह […]

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को मुहूर्त कारोबार में कुछ संभलने के बाद आज फिर बिकवाली के दबाव में आ गया. खुदरा मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के ताजा आंकडों से उत्पन्न आशंकाओं तथा कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 256.42 अंक टूटकर दो माह के निचले स्तर 25,610.53 अंक पर आ गया.

इस तरह पिछले सात सत्रों में सेंसेक्स छह बार नीचे आया है. जिंसों के दाम कई वर्षों के न्युनतम स्तर पर पहुंचने के बीच वैश्विक वृद्धि को लेकर चिंता और बढ गयी है. इससे एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों में आज भारी बिकवाली का दौर चला, हालांकि स्थानीय बाजार को सबसे अधिक झटका वृहद आर्थिक आंकडों से लगा. कल जारी सरकारी आंकडों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर सितंबर माह में 3.6 प्रतिशत पर आ गई जो चार माह का निचला स्तर है जबकि अक्तूबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढकर पांच प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गयी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज लगातार नकारात्मक दायरे में बना रहा और एक समय 25,540.73 अंक के निचले स्तर तक आ गया.

अंत में सेंसेक्स 256.42 अंक या 0.99 प्रतिशत के नुकसान से 25,610.53 अंक पर बंद हुआ. यह इसका 11 सितंबर के बाद सबसे निचला स्तर है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 गिरावट के साथ बंद हुए. बुधवार को दिवाली के दिन मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स 123.69 अंक चढा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 62.75 अंक या 0.80 प्रतिशत के नुकसान से 7,800 से नीचे 7,762.25 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान यह 7,730.90 से 7,775.10 अंक के दायरे में रहा. कल दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार बंद थे. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 654.71 अंक या 2.49 प्रतिशत तथा निफ्टी 192.05 अंक या 2.41 प्रतिशत नुकसान मो रहा है

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज 200 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में भी गिरावट जारी रही. सेंसेक्‍स 254 अंकों की गिरावट के साथ 25,612 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 81 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआती कारोबार में 7,744 अंक पर पहुंग या. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी जबर्दस्‍त गिरावट देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 136 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि स्‍मॉलकैप के शेयरों में 88 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है. मिडकैप के शेयर 10665 अंकों पर कारोबार कर रहा है. स्‍मॉलकैप के शेयर 11,123 अंक पर पहुंच गयी है. गुरुवार को ‘दिवाली बालीप्रतिपदा’ के अवसर पर बाजार बंद था.

वहीं दीपावली के दिन एक घंटे के मुहूर्त कारोबार में सूचकांक 124 अंक चढ गया था. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 123.69 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढकर 25,866.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 25,944.93 अंक और नीचे में 25,853.42 अंक तक गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41.65 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढकर 7,825 अंक पर बंद हुआ. संवत वर्ष 2072 शुरू होने के अवसर पर 1745 से 1845 बजे तक के एक घंटे के मुहूर्त कारोबार में शुरुआत तेजी के साथ हुई.

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 200 अंक चढ गया था. जबकि एनएसई का निफ्टी भी 7,800 अंक से उपर निकल गया. अंतिम कुछ क्षणों में मुनाफा वसूली से सेंसेक्स की बढत 123.69 अंक रह गयी और यह 25,866.95 अंक तथा निफ्टी 41.65 अंक बढकर 7,825 अंक पर बंद हुआ. बढत पाने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एल एण्ड टी, टाटा स्टील, भेल, कोल इंडिया, ल्युपिन, हिन्डाल्को, वेदांता लिमिटेड, टाटा मोटर्स, स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्टरीज शामिल रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें