मुंबई: रिजर्व बैंक ने टाटा मोटर्स व एचसीएल टेक्नोलाजीज में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निवेश सीमा बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. टाटा मोटर्स के मामले में रिजर्व बैंक ने विभिन्नीकृत वोटिंग अधिकार के जरिये एफआईआई की निवेश सीमा बढ़ाकर 75 फीसद करने की अनुमति दी है.
रिजर्व बैंक ने कहा है कि एफआईआई अब विभिन्नीकृत वोटिंग अधिकार या प्राथमिक बाजार और शेयर बाजार के जरिये ‘ए’ प्रकार की सामान्य शेयर चुकता पूंजी का 75 फीसद तक पोर्टफोलियो निवेश योजना के तहत खरीद सकते हैं. हालांकि कंपनी के सामान्य शेयरों के लिए विदेशी संस्थागत निवेशकों की निवेश सीमा 35 फीसद पर कायम रखी गई है.
अलग से बयान जारी कर रिजर्व बैंक ने एचसीएल टेक्नोलाजीज के शेयरों तथा परिवर्तनीय डिबेंचरों की पोर्टफोलियो निवेश योजना के तहत एफआईआई की निवेश सीमा बढ़ाकर 49 फीसद करने की अनुमति दे दी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.