15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज लगातार चौथे दिन गिरावट में रहा. मासिक वायदा एवं विकल्प अनुबंधों की समाप्ति और अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज वृद्धि का संकेत दिये जाने से बाजार में बिकवाली का जोर रहा. संवेदी सूचकांक 201.62 अंक गिरकर 27,000 अंक से नीचे चला गया. प्रमुख कंपनियों […]

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज लगातार चौथे दिन गिरावट में रहा. मासिक वायदा एवं विकल्प अनुबंधों की समाप्ति और अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज वृद्धि का संकेत दिये जाने से बाजार में बिकवाली का जोर रहा. संवेदी सूचकांक 201.62 अंक गिरकर 27,000 अंक से नीचे चला गया.

प्रमुख कंपनियों के दूसरी तिमाही के कमजोर परिणाम से भी निवेशकों की चिंता बढी है. उधर, डालर के मुकाबले रुपयेमें 27 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा यूरोपीय बाजारों में आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक बढत के रख में खुलने के बाद समाप्ति पर गिरावट में रहा. अंतत: सूचकांक 201.62 अंक यानी 0.75 प्रतिशत गिरकर 26,838.14 अंक पर बंद हुआ.

गत 14 अक्तूबर के बाद सूचकांक का यह निम्न स्तर है. पिछले चार कारोबारी सत्र के दौरान सूचकांक 632.67 अंक नीचे आ चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 भी आज लगातार चौथे दिन गिरकर 59.45 अंक यानी 0.73 प्रतिशत के नुकसान के साथ 8,111.75 अंक रह गया.

कारोबार के दौरान एक समय यह 8,100 अंक से भी नीचे 8,098 अंक तक चला गया था. ब्रोकरों ने कहा कि कारोबारी वायदा एवं विकल्प अनुबंधों को आगे बढाने के बजाय निपटान पर ही ज्यादा जोर दे रहे थे। भेल, एक्सिस बैंक, सन् फार्मा, कोल इंडिया, स्टेट बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारतीय एयरटेल, गेल, हिन्डाल्को, एनटीपीसी, लार्सन एण्ड टुब्रो, मारति सुजूकी, टीसीएस और इन्फोसिस गिरावट वाले प्रमुख शेयर रहे. हालांकि, वेदांता, डा. रेड्डीज, टाटा मोटर्स, ल्युपिन, बजाज आटो और रिलायंस जैसे कुछ शेयरों में बढत भी दर्ज की गयी.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज फिर गिरावट के साथ खुला और अपने मनोवैज्ञानिक स्‍तर 27000 के नीचे आ गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 27 अंकों की गिरावट के साथ 8,144 अंक पर पहुंच गया है. सेंसेक्‍स में शुरुआती कारोबार में 74 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी. इस गिरावट के साथ सेंसेक्‍स 26, 976 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप के शेयर मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि स्‍मॉलकैप के शेयरों में बढ़त दर्ज की जा रही है. बुधवार को बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पूर्व निवेशकों के सतर्कता बरतने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 213 अंक टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर 27,039.76 अंक पर बंद हुआ.

ब्रोकरों ने कहा कि इसके अलावा, वायदा एवं विकल्प खंड में कल अक्तूबर श्रृंखला के सौदों के निपटान से पहले निवेशकों द्वारा लिवाली धीमी करने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. पिछले तीन दिन में सेंसेक्स 431.05 अंक टूट चुका है. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 27,131.71 अंक पर कमजोर खुला और चौतरफा बिकवाली से दिन के निचले स्तर 26,919.96 अंक तक गिर गया. हालांकि, बाद में थोडा लिवाली समर्थन मिलने से यह उबरा और पिछले बंद स्तर के मुकाबले 213.68 अंक नीचे 27,039.76 अंक पर बंद हुआ. गत 15 अक्तूबर के बाद यह सेंसेक्स का सबसे निम्न बंद स्तर है.

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 8,209.10 अंक और 8,131.80 अंक के दायरे में घूमने के बाद 61.70 अंक के नुकसान के साथ 8,171.20 अंक पर बंद हुआ. कुछ प्रमुख कंपनियों के दूसरी तिमाही के निराशाजनक नतीजों से बाजार की धारणा तब और कमजोर हो गयी जब कुछ निवेशकों ने इंटरग्लोब एविएशन के 3,018 करोड रुपये के आईपीओ में पैसा लगाने के लिए मौजूदा शेयरों में अपने निवेश से बाहर निकल गये. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 कंपनियों के शेयर टूटकर बंद हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें