7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनियों के तिमाही नतीजे से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा

मुबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 150 अंक की तेजी के साथ दो महीने के उच्च स्तर 27,364.92 अंक पर बंद हुआ. यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है, जब बाजार में तेजी आयी है. रिलायंस इंडस्टरीज के अच्छे वित्तीय नतीजे के बाद उसकी अगुवाई में यह तेजी आयी. इसके अलावा, चीन द्वारा प्रोत्साहन उपायों की […]

मुबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 150 अंक की तेजी के साथ दो महीने के उच्च स्तर 27,364.92 अंक पर बंद हुआ. यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है, जब बाजार में तेजी आयी है. रिलायंस इंडस्टरीज के अच्छे वित्तीय नतीजे के बाद उसकी अगुवाई में यह तेजी आयी. इसके अलावा, चीन द्वारा प्रोत्साहन उपायों की घोषणा किये जाने की उम्मीद में एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा. चीन में आर्थिक वृद्धि दर जुलाई-सितंबर तिमाही में छह साल में सबसे धीमी रही, इससे नये प्रोत्साहन की उम्मीद बनी है.

तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक मजबूती के साथ 27,305.62 अंक पर खुला और एक समय 27,387.91 के उच्च स्तर पर पहुंच गया. अंत में यह 150.32 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढत के साथ 27,364.92 पर बंद हुआ. इससे पहले, 21 अगस्त को यह 27,366.07 अंक तक गया था.

पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 585 अंक से अधिक मजबूत हो चुका है.नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.90 अंक या 0.45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,275.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,283.05 से 8,239.20 अंक के दायरे में रहा.

बीएसई तथा एनएसई पर सर्वाधिक सकारात्मक प्रभाव रिलायंस इंडस्टरीज का पड़ा. कंपनी का शेयर बीएसई में 5.61 प्रतिशत मजबूत होकर 963.40 पर पहुंच गया. कंपनी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 6,720 करोडरुपयेरहा जो किसी एक तिमाही में अब तक का सर्वाधिक है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 लाभ में रहा. लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में भारती एयरटेल, इंफोसिस, सन फार्मा, डा. रेड्डी तथा हीरो मोटो कार्प शामिल हैं.वहीं दूसरी तरफ ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एल एंड टी तथा हिंडाल्को में गिरावट दर्ज की गयी.

एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूख तथा यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी से भी धारणा को बल मिला

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज के सेंसेक्‍स में आज फिर रौनक लौट आयी है. बढ़त के साथ खुला सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबार में 55 अंकों की बढ़त के साथ 27000 के पार चला गया है. सेंसेक्‍स 27,270 अंकों पर कारोबार कर रहा है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में लगभग 10 अंकों की बढत के साथ 8,248 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं. मिडकैप के शेयर 17 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं तो स्‍मॉलकैप के शेयरों में 63 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है.

पिछले सप्‍ताह अंतिम दिन भी शुक्रवार को मजबूत वैश्विक रुख के बीच अंतिम दौर की लिवाली से सेंसेक्‍स ने अपने समूचे शुरुआती नुकसान की भरपाई कर ली और अंत में सेंसेक्स 204.46 अंक की बढत के साथ 27,214.60 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी एक बार फिर 8,200 अंक के स्तर पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 93 अंक के नुकसान से 26,917.12 अंक तक चला गया था.

जारी आंकडों के अनुसार सितंबर में देश के निर्यात में लगातार दसवें माह गिरावट के बाद निवेशकों ने हाल में तेजी में रहे शेयरों में शुरू में मुनाफा काटा. हालांकि, अंतिम दौर में व्यापक आधार पर चली लिवाली से सेंसेक्स शुरुआती लाभ से उबर गया और अंत में 204.46 अंक या 0.76 प्रतिशत के लाभ के साथ 27,214.60 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,200 अंक के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गया.

अंत में यह 58.65 अंक या 0.72 प्रतिशत के लाभ के साथ 8,238.15 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,147.65 अंक के निचले स्तर तक गया. रिलायंस इंडस्टरीज के शेयर में 1.07 प्रतिशत का लाभ हुआ. मारुति सुजुकी का शेयर 1.56 प्रतिशत चढ गया. अन्य शेयरों टाटा मोटर्स 1.72 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.19 प्रतिशत, बजाज आटो 0.42 प्रतिशत और हीरो मोटोकार्प 0.88 प्रतिशत लाभ में रहा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 बढत में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें