36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इ-कामर्स कंपनियां अब लगा रही हैं खुदरा कारोबार पर दांव

नयी दिल्ली : इ-कामर्स कंपनियों ने अब खुदरा कारोबार पर भी दांव लगाना शुरू कर दिया है. कई इ-कामर्स कंपनियां खुदरा क्षेत्र में उतर रही हैं और भविष्य में यह रुख और मजबूत होने की संभावना है. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे इ-कामर्स कंपनियों को ऑनलाइन ब्रांड को मजबूत करने का अवसर मिलता है. […]

नयी दिल्ली : इ-कामर्स कंपनियों ने अब खुदरा कारोबार पर भी दांव लगाना शुरू कर दिया है. कई इ-कामर्स कंपनियां खुदरा क्षेत्र में उतर रही हैं और भविष्य में यह रुख और मजबूत होने की संभावना है. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे इ-कामर्स कंपनियों को ऑनलाइन ब्रांड को मजबूत करने का अवसर मिलता है. अपने ब्रांड को अन्य ऑनलाइन ब्रांडों से अलग दिखाने के लिए कई इ-कामर्स कंपनियां ऑफलाइन दुकानें खोल रही हैं. प्रापर्टी सलाहकार जेएलएल इंडिया के अनुसार इस होड में शामिल होने वाली नयी कंपनी पेपरफ्राई है जिसने हाल में लिकिंग रोड, सांताक्रूज में 1,800 वर्ग फुट जगह लीज पर ली है.

इसी तरह ऑनलाइन शुरुआत करने वाले आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट ने बाद में रिटेल मॉल्स में अपने स्टोर खोले. ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप भी एक दर्जन से अधिक स्टोर खोल चुकी है. विशेषज्ञों का कहना है कि कई कंपनियां अब इस बात को समझ चुकी हैं कि परिधान, चश्मे और आभूषण जैसे उत्पादों के मामले में उपभोक्ताओं की उपस्थिति स्टोरों के जरिये बढायी जा सकती है.

आर्टएंडडेकोर्स.काम के संस्थापक एवं सीइओ दिव्यान गुप्ता कहते हैं, ‘वास्तविकता यह है कि ऑनलाइन कारोबार अभी भी खुदरा कारोबार की तुलना में बेहद सीमित है. यही वजह है कि कंपनियां यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि वे खुदरा दुकानें खोलकर अपनी उपस्थिति बढाएं.’ जीनियस कंसल्टेंट्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आर पी यादव ने कहा, ‘भारतीय समाज का एक बडा हिस्सा मध्यम वर्ग का है. भारतीय अभी भी खर्च करने में काफी सावधानी बरतते हैं. इसी मजबूत मध्यम वर्ग के लिए देशभर में खुदरा दुकानें खुली हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें