19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुद्रास्‍फीति में गिरावट से चमककर 246 अंक चढ़ा सेंसेक्‍स, निफ्टी 7,872 पर

मुंबई :थोक मुद्रास्‍फीति में आयी बड़ी गिरावट को लेकर आज सेंसेक्‍स में पिछले दिनों की गिरावट पर ब्रेक लग गया है. धारणा मजबूत होने से सेंसेक्स 246.49 अंक चढकर 25,856.70 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 82.95 अंक की बढत के साथ 7,872.25 पर बंद हुआ. इससे पूर्व सुबहसेंसेक्‍स बढ़त […]

मुंबई :थोक मुद्रास्‍फीति में आयी बड़ी गिरावट को लेकर आज सेंसेक्‍स में पिछले दिनों की गिरावट पर ब्रेक लग गया है. धारणा मजबूत होने से सेंसेक्स 246.49 अंक चढकर 25,856.70 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 82.95 अंक की बढत के साथ 7,872.25 पर बंद हुआ. इससे पूर्व सुबहसेंसेक्‍स बढ़त के साथ खुला तो जरुर लेकिन तुरंत ही गिर गया. सेंसेक्‍स में मामूली गिरावट दर्ज की गयी. शुरुआती कारोबार में 16 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्‍स 25,594 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 7 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 7,782 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर हरे निशान में नजर आये. मिडकैप में 67 अंक और स्‍मॉलकैप के शेयरों में 53 अंकों की तेजी देखी गयी. पिछले सप्‍ताह शुक्रवार को उतार-चढाव भरे कारोबार में बाजार में शुरुआती तेजी कायम नहीं रह सकी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 11.96 अंक की नाम मात्र की गिरावट के साथ 25,610.21 अंक पर बंद हुआ.

वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी 1.20 अंक उपर रहा. औद्योगिक वृद्धि के आंकडा आने से पहले निवेशकों के सतर्क रूख से बाजार में तेजी नहीं आ पायी. मानसून के कमजोर रहने को लेकर चिंता, विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से पूंजी की लगातार निकासी तथा डालर के मुकाबले रुपये की कमजोरी से भी निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाये रखी. बहरहाल, शुक्रवार के स्थिर कारोबार के बावजूद पिछले पांच सप्ताह में यह पहला सप्ताह है जब दोनों प्रमुख सूचकांकों में कुल मिला कर तेजी रही.

हेम सिक्योरिटीज के निदेशक गौरव जैन के अनुसार निवेशकों ने प्रमुख वृहत आर्थिक आंकडा (औद्योगिक उत्पादन) आने से पहले अपनी स्थिति में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करने को तरजीह दी. औद्योगिक उत्पादन का आंकडा शुक्रवार को आने वाला था और मुद्रास्फीति का आंकडा आज आयेगा. जिससे रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति को लेकर निर्देशित होगा. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढत के साथ खुला और दिन के उच्च स्तर 25,875.96 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया.

हालांकि सेंसेक्स का यह उच्च स्तर कायम नहीं रह सका और कारोबार के दौरान यह घट कर 25,530.41 के निम्न स्तर तक चला गया था. अंत में यह 11.96 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 25,610.21 अंक पर बंद हुआ. वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 1.20 अंक या 0.02 प्रतिशत की हल्की बढत के साथ 7,789.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,864.85 और 7,759.90 के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें