Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
फिर दूरसंचार कारोबार में उतर रहे हैं मुकेश अंबानी, रिलायंस जियो की 4जी सेवाएं दिसंबर तक
मुंबई : अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी दूरसंचार कारोबार क्षेत्र में फिर उतरने जा रहे हैं. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम इस साल दिसंबर तक 4जी सेवाओं की पेशकश करने जा रही है. कंपनी का इरादा वॉयस व डेटा सेवाएं 300 से 500 रुपये के कम मूल्य पर देने का है. रिलायंस जियो इन्फोकॉम […]
मुंबई : अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी दूरसंचार कारोबार क्षेत्र में फिर उतरने जा रहे हैं. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम इस साल दिसंबर तक 4जी सेवाओं की पेशकश करने जा रही है. कंपनी का इरादा वॉयस व डेटा सेवाएं 300 से 500 रुपये के कम मूल्य पर देने का है.
रिलायंस जियो इन्फोकॉम जो व्यावसायिक øY´f से दिसंबर तक 4जी सेवाओं की पेशकश करेगी, के पास देशभर में उदार व्यवस्था में स्पेक्ट्रम का सबसे बडा दायरा है. उसने यह स्पेक्ट्रम 34,000 करोड रुपये में हासिल किया है.
रिलायंस इंडस्टरीज की वार्षिक शेयरधारक बैठक को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि उचित मूल्य पर 4जी स्मार्टफोन की उपलब्धता सुनिश्चित करना जियो की शीर्ष प्राथमिकता है.
अंबानी ने कहा, जियो की मजबूत पहल तथा समर्थन वाले वैश्विक वातावरण के बीच मुझे विश्वास है कि इस साल दिसंबर तक 4जी एलटीई स्मार्टफोन 4,000 रुपये के निचले मूल्य पर उपलब्ध होगा. जियो की योजना दूरसंचार, द्रुत गति की डेटा, डिजिटल कामर्स, मीडिया और भुगतान सेवाएं 300 से 500 रुपयेमासिक में देने का इरादा है. उन्होंने कहा कि जियो अब देश के सभी 29 राज्यों में है. उसकी भौतिक रूप से मौजूदगी करीब 18,000 शहरों व कस्बों में है. जबकि उसकी वायरलेस पहुंच एक लाख गांवों में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement