नयी दिल्ली : मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड आज अपनी फेमस हैचबैक कार सेलेरिओ बाजार में लाने जा रही है. यह एक डीजल मॉडल है. बताया जा रहा है कि यह कार माइलेज के मामले में यह शेरवले बीट डीजल को कड़ी टक्कर देगी. इस कार में कई खास बातें हैं जो दूसरे कारों से इसका अलग करतीं हैं.
इसमें 793 सीसी टि्वन सिंलेडर डीडीआईएस डीजल इंजन है जो सेगमेंट का सबसे छोटा है जिसका वजन 89 किग्रा है. कंपनी की माने तो मारूति सिलेरियो डीजल का माइलेज 27.62 किलोमीटर प्रतिलीटर है जो दूसरे कारों की तुलना में काफी ज्यादा है.
फीचर्स के अनुसार मारूति सिलेरियो डीजल में चार वेरियंट्स एलडीआइ, वीडीआइ, जेडडीआइ और जेडडीआइ( ओ) की च्वॉयस दी जा रही है जो अन्य कारों का पछाड़ सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.