कोच्चि: सैमसंग इंडिया ने आज कहा कि कंपनी पर आर्थिक नरमी का असर नहीं पड़ा है और वह इस साल कारोबार में 35 फीसद की वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है.सैमसंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स) स्वेंग कू किम ने यहां कहा, ‘‘इस साल हमारा मोबाइल फोन कारोबार 50 प्रतिशत तथा अन्य उत्पादों का […]
कोच्चि: सैमसंग इंडिया ने आज कहा कि कंपनी पर आर्थिक नरमी का असर नहीं पड़ा है और वह इस साल कारोबार में 35 फीसद की वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है.सैमसंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स) स्वेंग कू किम ने यहां कहा, ‘‘इस साल हमारा मोबाइल फोन कारोबार 50 प्रतिशत तथा अन्य उत्पादों का कारोबार 35 फीसद बढ़ा है. यह वृद्धि अभी कायम है. यदि रुपये में गिरावट जारी रहती है, तो इसका दीर्घावधि में कंपनी पर असर पड़ सकता है.’’कंपनी ने पिछले साल 24,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. किम ने कहा कि इस साल हम कारोबार में 35 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.