नयी दिल्ली : सरकार ने वैश्विक रझान के बीच आज सोने का आयात शुल्क मूल्य बढाकर 385 डालर प्रति 10 ग्राम और चांदी का आयात शुल्क मूल्य 543 डालर प्रति किलो ग्राम कर दिया है. मार्च के अंतिम पखवाडे के लिए सोने का शुल्क मूल्य 375 डालर और चांदी का शुल्क मूल्य 512 डालर प्रति किलोग्राम था.
आयात शुल्क मूल्य वह न्यूनतम मूल्य है जिस पर सीमा शुल्क लगाया जाता है ताकि आयातित खेप की कीमत कम दिखा कर शुल्क की चोरी करने की किसी प्रवृत्ति पर रोक लगाया जा सके. सरकार वैश्विक बाजार के मूल्यों के आधार पर इसका पाक्षिक रूप से संशोधन करती है. सिंगापुर बाजार में सोने का मूल्य मजबूती की धारणा के साथ 1,186 डालर प्रति औंस पर चल रहा था.
जबकि चांदी की कीमत 16.72 डालर प्रति औंस पर चल रही थी. घरेलू बाजार में भी इसी तरह का रुझान रहा. राष्ट्रीय राजधानी में सोना 26,575 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 37,200 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रहा है. सोना, पेट्रोलियम के बाद भारत में दूसरा सबसे बडा आयातित उत्पाद है. सोने का आयात बिल बढने से देश के चालू खाते का घाटा प्रभावित होता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.