नयी दिल्ली : एक लाख रुपये से अधिक का सोना खरीदने पर स्थायी खाता संख्या (पैन) दर्ज करना अनिवार्य करने के बजट प्रस्ताव को लेकर सर्राफा व्यापारियों के विरोध स्वरुप आज राष्ट्रीय राजधानी में सर्राफा बाजार बंद रहे. एक सर्राफा व्यापारी ने कहा, ‘एक लाख रुपये से अधिक का सोना खरीदने के लिए ‘पैन संख्या’ दर्ज कराना अनिवार्य बनाया जाना सर्राफा उद्योग के लिए नुकसानदायक कदम है.
इससे उनका व्यवसाय काफी कम हो जायेगा.’ सर्राफा व्यापारी वर्ष 2015-16 के 28 फरवरी को पेश केंद्रीय आम बजट में किये गये संबंधित प्रस्ताव को वापस लेने के लिए सर्राफा व्यापारी जोर दे रहे हैं. कल के कारोबार में सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 26,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जबकि चांदी 200 रुपये की तेजी के साथ 37,800 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.