11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी गिरावट के साथ बाजार बंद, सेंसेक्‍स में 854 अंक की गिरावट, निफ्टी 8,127 पर रुका

मुंबई: सप्‍ताह के दूसरे दिन मंगलवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में कच्‍चे तेल की कीमतों में कमी का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला. सुबह से ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गयी. फिलहाल बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 854.86 अंक या 3.07 फीसदी गिरकर 26,987.46 अंक पर […]

मुंबई: सप्‍ताह के दूसरे दिन मंगलवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में कच्‍चे तेल की कीमतों में कमी का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला.
सुबह से ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गयी. फिलहाल बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 854.86 अंक या 3.07 फीसदी गिरकर 26,987.46 अंक पर बंद हुआ और निफ्टी 251.05 अंक लुढककर 8,127.35 पर बंद हुआ.
अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में 51.53 डॉलर यानी 3266.49 रुपये प्रति बैरल तक की कमी आई है. पिछले पांच सालों में कच्‍चे तेल के दामों में यह सबसे बड़ी कमी दर्ज की गयी है.
बाजार का 3 बजे का हाल:
बीएसइ के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स में लगातार गिरावट जारी है. सेंसेक्‍स में दोपहर 3 बजे के आसपास 3.18 फीसदी यानी 886 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गयी है.
वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍चेंज के निफ्टी में भी जोरदार कमी देखने को मिल रही है. निफ्टी 260 अंकों यानी 3.11फीसदी की कमी के साथ 8,125 अंकों के पास पहुंच चुका है.
दिन के 1 बजे बाजार का हाल:
बाजार में गिरावट का दौर जारी है. दोपहर 1 बजे बीएसइ का 30 प्रमुख शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 556 अंक लुढ़ककर 27,291 अंक के आंकड़े को छू गया है.
वहीं एनएसइ का 50 प्रमुख शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 161 अंक गिरकर 8,217 अंक पर पहुंच गया है.
बाजार का सुबह का हाल:
दुनि‍याभर के बाजारों में आ रही मंदी का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स में जहां 792 अंक की गिरावट देखी गई वहीं नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 8149 अंक तक लुढ़क चुका है.
अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में कच्‍चे तेल की कीमत में कमी का सीधा असर बाजरों में देखने को मिल रहा है. फिलहाल सुबह के पौने दस बजे के करीब बंबई स्टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स 454 अंक यानी 1.63 फीसदी गिरकर 27,040 अंक पर पहुंच गया है. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के 50 शेयरों वाले प्रमुख सूचकांक निफ्टी 140.65 अंकों यानी 1.68 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 8250 अंक के काफी नीचे 81495 अंक पर पहुंच गया है.
बीएसइ के मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखी गयी है. ये फिलहाल 1.44 फीसदी से 1.52 फीसदी की कमी के साथ व्यापार कर रहे हैं.
दिग्‍गज कंपनियों में से टाटा मोटर्स,केर्न,ओएनजीसी, एसएसएलटी, ग्रासिम, सूजलॉन, पीएमसीफिन 6.41 फीसदी से 2.03 फीसदी के नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं.
वहीं जुबलियंट, जेट एयरवेज, वीडियोइंड,कोरोमंडल,बीपीसीएल और हिंदुस्‍तान युनीलिवर के शेयरों में 6.98 से 0.35 फीसदी तक की तेजी देखी जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें