2000 Rupees Note Offer : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2,000 रुपये के नोट (2000 Rupees Note) को चलन से बाहर करने के फैसले ने सबका सिरदर्द बढ़ा दिया है. यह और बात है कि लोग इस आपदा में भी अवसर तलाश ले रहे हैं. दरअसल, दिल्ली के एक दुकानदार ने 2,000 का नोट खपाने और अपना माल बेचने का नायाब ऑफर पेश किया है. ऑफर यह है कि दुकानदार 2,000 रुपये के नोट के बदले अपनी दुकान से 2,100 रुपये का सामान दे रहा है. ऐसे समय में जहां आम आदमी से लेकर दुकानदार और बिजनेसमैन तक अपने 2,000 रुपये के नोट को ठिकाने लगाने की जुगत में हैं, इसके जरिये अपना बिजनेस बढ़ाने का अवसर तलाशने वाले दुकानदार का ऑफर पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया है. अब कुछ अन्य दुकानदार भी 2000 के नोट को लेकर ऑफर (Offer on 2000 rupee note) निकाल रहे हैं. आइए देखें-
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें लिखा है- 2000 का नोट दीजिए और 2100 रुपये का सामान पाइए… नीचे दुकान का नाम लिखा है- सरदार ए प्योर मीट शॉप, जीटीबी नगर. सुमित अग्रवाल नाम के यूजर ने यह पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इस पोस्ट के साथ लिखा- अगर आपको लगता है कि आरबीआई स्मार्ट है, तो फिर से सोचिए क्योंकि दिल्ली वाले ज्यादा स्मार्ट हैं. अपनी सेल्स बढ़ाने का क्या इनोवेटिव रास्ता है!
Also Read: 2016 की नोटबंदी से कितना अलग है 2000 रुपये की नोट-बंदी का फैसला?If you think RBI is smart, think again cos Delhites are much smarter.
— Sumit Agarwal 🇮🇳 (@sumitagarwal_IN) May 22, 2023
What an innovative way to increase your sales! 😅#2000Note pic.twitter.com/ALb2FNDJi0
पंजाब के एक मॉल का ऑफर भी सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है. ट्विटर पर की गई पोस्ट के अनुसार, पटियाला का वीआरसी सिटी मॉल लोगों को 2000 के नोट के साथ खरीदारी की पेशकश कर रहा है. इसमें कहा गया है कि ग्राहक 2000 के नोट के साथ भी बेस्ट डील और ऑफर्स पा सकते हैं.
VRC city mall is the ultimate destination for shopping and entertainment. Don't let the withdrawal of Rs 2000 notes stop you from enjoying the best deals and offers.
— vrccitymall (@vrccitymall) May 24, 2023
Visit VRC City Mall#vrc #vrcgroup #vrcitymall #shopping #shoppingstore #visitus
#2000note pic.twitter.com/8vJ70WmOxV
सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ और विज्ञापन वायरल हो रहे हैं, जिनमें दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए 2000 के नोट पर ऑफर पेश कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक कपड़ा व्यापारी ने ब्रांडेड कपड़ों की खरीदारी पर 2000 का नोट लेने की पेशकश की है. पुष्पांजलि मेंस वियर शॉप का यह ऑफर सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा है.
Also Read: Rs 2000 Note: जन धन खाताधारक दो हजार रुपये के कितने नोट जमा करा सकते हैं और कैसे?भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 हजार रुपये को नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला किया है. राहत इस बात की है कि 2,000 रुपये के नोट तुरंत प्रभाव से अवैध नहीं हुए हैं. जिनके पास 2,000 रुपये के नोट हैं, उन्हें 30 सितंबर, 2023 तक इन्हें बदलवाने या बैंक अकाउंट में जमा कराने का समय दिया गया है.
Also Read: PHOTOS: 2000 रुपये के नोट को लेकर आपकी हर शंका यहां होगी दूर, पढ़ें पूरी खबर Also Read: 2000 के नोट के साथ नोटबंदी के बाद ऐसे बदली सभी करेंसी नोटों की डिजाइन