28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2000 का नोट दो, 2100 का सामान लो! इस ऑफर ने सोशल मीडिया को हिला डाला

Offer on 2000 rupees note - जहां आम आदमी से लेकर दुकानदार और बिजनेसमैन तक अपने 2,000 रुपये के नोट को ठिकाने लगाने की जुगत में हैं, इस आपदा में भी बिजनेस बढ़ाने का अवसर तलाशने वाले दुकानदार का ऑफर पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया है. अब कुछ अन्य दुकानदार भी 2000 के नोट को लेकर ऑफर निकाल रहे हैं. देखें-

2000 Rupees Note Offer : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2,000 रुपये के नोट (2000 Rupees Note) को चलन से बाहर करने के फैसले ने सबका सिरदर्द बढ़ा दिया है. यह और बात है कि लोग इस आपदा में भी अवसर तलाश ले रहे हैं. दरअसल, दिल्‍ली के एक दुकानदार ने 2,000 का नोट खपाने और अपना माल बेचने का नायाब ऑफर पेश किया है. ऑफर यह है कि दुकानदार 2,000 रुपये के नोट के बदले अपनी दुकान से 2,100 रुपये का सामान दे रहा है. ऐसे समय में जहां आम आदमी से लेकर दुकानदार और बिजनेसमैन तक अपने 2,000 रुपये के नोट को ठिकाने लगाने की जुगत में हैं, इसके जरिये अपना बिजनेस बढ़ाने का अवसर तलाशने वाले दुकानदार का ऑफर पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया है. अब कुछ अन्य दुकानदार भी 2000 के नोट को लेकर ऑफर (Offer on 2000 rupee note) निकाल रहे हैं. आइए देखें-

2000 का नोट दीजिए और 2100 रुपये का सामान पाइए

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें लिखा है- 2000 का नोट दीजिए और 2100 रुपये का सामान पाइए… नीचे दुकान का नाम लिखा है- सरदार ए प्योर मीट शॉप, जीटीबी नगर. सुमित अग्रवाल नाम के यूजर ने यह पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इस पोस्ट के साथ लिखा- अगर आपको लगता है कि आरबीआई स्मार्ट है, तो फिर से सोचिए क्योंकि दिल्ली वाले ज्यादा स्मार्ट हैं. अपनी सेल्स बढ़ाने का क्या इनोवेटिव रास्ता है!

Also Read: 2016 की नोटबंदी से कितना अलग है 2000 रुपये की नोट-बंदी का फैसला? मॉल में भी 2000 के नोट पर बेस्ट डील

पंजाब के एक मॉल का ऑफर भी सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है. ट्विटर पर की गई पोस्ट के अनुसार, पटियाला का वीआरसी सिटी मॉल लोगों को 2000 के नोट के साथ खरीदारी की पेशकश कर रहा है. इसमें कहा गया है कि ग्राहक 2000 के नोट के साथ भी बेस्ट डील और ऑफर्स पा सकते हैं.

ब्रांडेड कपड़ों पर भी 2000 के नोट वाला ऑफर

सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ और विज्ञापन वायरल हो रहे हैं, जिनमें दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए 2000 के नोट पर ऑफर पेश कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक कपड़ा व्यापारी ने ब्रांडेड कपड़ों की खरीदारी पर 2000 का नोट लेने की पेशकश की है. पुष्पांजलि मेंस वियर शॉप का यह ऑफर सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा है.

Also Read: Rs 2000 Note: जन धन खाताधारक दो हजार रुपये के कितने नोट जमा करा सकते हैं और कैसे? 2000 के नोट 30 सितंबर तक बदलवा सकते हैं

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 हजार रुपये को नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला किया है. राहत इस बात की है कि 2,000 रुपये के नोट तुरंत प्रभाव से अवैध नहीं हुए हैं. जिनके पास 2,000 रुपये के नोट हैं, उन्हें 30 सितंबर, 2023 तक इन्हें बदलवाने या बैंक अकाउंट में जमा कराने का समय दिया गया है.

Also Read: PHOTOS: 2000 रुपये के नोट को लेकर आपकी हर शंका यहां होगी दूर, पढ़ें पूरी खबर Also Read: 2000 के नोट के साथ नोटबंदी के बाद ऐसे बदली सभी करेंसी नोटों की डिजाइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें