21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के भाषण का असर,बाजार रिकार्ड ऊंचाई पर

मुंबई:कारोबारियों ने आज बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त के संबोधन का असर बाजार पर पड़ा है. उन्होंने बुनियादी ढांचा तथा विनिर्माण पर जोर दिया जिससे निवेशकों में उत्साह है. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 287 अंक से अधिक की तेजी के साथ 26,390.96 के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. नेशनल […]

मुंबई:कारोबारियों ने आज बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त के संबोधन का असर बाजार पर पड़ा है. उन्होंने बुनियादी ढांचा तथा विनिर्माण पर जोर दिया जिससे निवेशकों में उत्साह है. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 287 अंक से अधिक की तेजी के साथ 26,390.96 के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 83 अंक की बढत के साथ 7,874.25 के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. यह लगातार पांचवां कारोबारी सत्र है, जब बाजार में तेजी आयी है.

इसके अलावा कई प्रमुख कंपनियों का जून तिमाही का वित्तीय परिणाम उत्साहजनक रहने तथा यूक्रेन को लेकर भू-राजनीतिक तनाव कम होने कारण सकारात्मक वैश्विक संकेतों से भी घरेलू धारणा मजबूत हुई.

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में हल्की गिरावट के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 26,413.11 अंक तक चढ गया. इससे पहले, 25 जुलाई को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 26,300.17 अंक के रिकार्ड स्तर तक चढा था.

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, तेल एवं गैस, पूंजीगत वस्तुओं, वाहन तथा धातु कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स अंत में 287.73 अंक या 1.10 प्रतिशत के लाभ के साथ 26,390.96 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 24 जुलाई को यह रिकार्ड 26,271.85 अंक पर बंद हुआ था. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1060 अंक से अधिक चढ चुका है.

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 24 लाभ में रहे. इसमें आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, सिप्ला तथा भेल सर्वाधिक लाभ में रहे.50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.55 अंक या 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,874.25 अंक की नई उंचाई पर बंद हुआ. इससे पहले, यह 24 जुलाई को रिकार्ड 7,830.60 अंक पर बंद हुआ था.

कारोबार के दौरान यह रिकार्ड 7,880.50 अंक तक चला गया था. बोनांजा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सकारात्मक बयान के बाद बाजार में मजबूती आयी है. उन्होंने अपने संबोधन में बेहतर राजकाज तथा बुनियादी ढांचा एवं विनिर्माण क्षेत्र में सुधार पर जोर दिया जिसका निवेशकों में उत्साह है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें