नयी दिल्ली: हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने इस साल घरेलू बिक्री करीब 8 प्रतिशत वृद्धि के साथ 4.1 लाख इकाई रहने का लक्ष्य रखा है. खरीदारों की धारणा में सुधार तथा नये वाहन पेश किये जाने की योजना के आधार पर कंपनी ने यह लक्ष्य तय किया है.
अपनी प्रीमियम कम्पेक्ट कार आई20 का आज नया संस्करण बाजार में उतारने वाली कंपनी ने 2013 में 3.8 लाख वाहन बेचे थे. इस नये संस्करण का दाम 4.9 लाख रुपये से लेकर 7.67 लाख रुपये (एक्स-शो रुम दिल्ली) है. हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री तथा विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘इस साल हमारा 4.10 लाख वाहन बेचने का लक्ष्य है. पिछले साल हमने घरेलू बाजार में 3.8 लाख वाहन बेचे थे.’
उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में ग्राहक धारणा में सुधार देखा जा रहा है. इसके कारण वाहन खंड में अच्छी बिक्री हो रही है. श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल 6.33 लाख वाहन बेचे. इसमें 2.53 लाख वाहन विभिन्न वैश्विक बाजारों में बेचे गये. कंपनी के चेन्नई कारखाने की मौजूदा क्षमता 6.4 लाख इकाई सालाना है जिसे बढाकर 6.8 लाख इकाई किया जा सकता है.
हुंदै के इस दूसरे पीढी के मॉडल (आई20 एलीट) का मुकाबला मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और फाक्सवैगन पोलो जैसी कारों से होगा जिनके दाम 4.42 लाख रुपये और 7.99 लाख रुपये (एक्स शो रुम दिल्ली) के बीच है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.