मुंबई : जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार की ओर से संभावित बड़े फैसले की आशंका से सोमवार को शेयर बाजार सहम गया. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स 531.94 अंक गिरकर 36,586.28 पर और निफ्टी 171.05 अंक गिरकर 10,826.30 पर चला गया.
गिरावट के साथ शुरुआत करने वाले बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. कारोबार में मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,366.13 के स्तर पर नजर आ रहा है.
वहीं, स्मॉल कैप इंडेक्स 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 12,352.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. तेल-गैस शेयरों में भी बिकवाली का दबाव बना हुआ है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है.
बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 27,695.25 के स्तर पर आ गया, तो पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.49 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.63 फीसदी टूट गया. आइटी शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में चले गये. हालांकि, निफ्टी का आइटी इंडेक्स 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 1.90 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.13 फीसदी, मेटल इंडेक्स 3.17 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.15 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 2.14 फीसदी और फाइनेशियल सर्विसेस इंडेक्स 1.15 फीसदी टूटकर कामकाज कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.