वडोदरा : देश में दुग्ध क्रांति में अहम भूमिका निभाने वाली कंपनी अमूल अब यहां के घरेलू बाजार में ऊंटनी का दूध भी बेचेगी. गौर करने वाली बात यह है कि बाजार में ऊंटनी का यह दूध लीटर के हिसाब से नहीं, बल्कि 200 मिली लीटर की बोतल में बेची जायेगी. यह दूध बाजार में एक सप्ताह के अंदर लॉन्च कर दी जायेगी.
इसे भी देखें : अमूल ने गुजरात के गांधीनगर, अहमदाबाद और कच्छ के बाजारों में पेश किया ऊंटनी का दूध
दुग्ध उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी अमूल के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने कहा कि कंपनी ने एक सप्ताह के भीतर देश में पहली बार 200 मिली लीटर की बोतल में ऊंटनी का दूध पेश करने का फैसला किया है. सोढ़ी ने सोमवार को कहा कि 200 मिलीलीटर ऊंटनी के दूध वाली इस बोतल की कीमत 25 रुपये प्रति बोतल होगी.
सोढ़ी ने कहा कि इसका निर्माण गांधीनगर में अमूल डेयरी के अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले इस साल के आरंभ यानी जनवरी में अमूल ने ऊंटनी के दूध को 500 मिलीलीटर के बोतल में बाजार में उतारा था. इसके प्रत्येक बोतल की कीमत 50 रुपये थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.