फोर्ब्स ने अमेरिका की 80 धनी महिलाओं की सूची जारी की है, जिन्होंने खुद अपनी किस्मत रची है. इनमें भारतीय मूल की तीन महिलाओं को भी स्थान मिला है.
-फोर्ब्स की ‘अमेरिका’ज रिचेस्ट सेल्फ मेड वूमेन 2019’ सूची में भारतवंशी महिलाओं का जलवा
जयश्री उल्लाल (18वें)
कंपनी: कंप्यूटर नेटवर्किंग कंपनी अरिस्टा नेटवर्क्स
पोस्ट : अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी
संपत्ति
9,726 करोड़ रुपये (पांच प्रतिशत शेयर)
नीरजा सेठी (23वें)
कंपनी: सूचना प्रौद्योगिकी और आउटसोर्सिंग कंपनी सिंटेल लिमिटेड
पोस्ट: सह-संस्थापक
संपत्ति
6,947 करोड़ रुपये
नेहा नरखड़े (60 वां)
कंपनी : स्ट्रीमिंग डेटा टेक्नोलॉजी कंपनी कंफ्लुएंट
पोस्ट: सह संस्थापक और मुख्य तकनीकी अधिकारी
संपत्ति
2,501 करोड़ रुपये
-49,000 करोड़ रुपये के साथ एबीसी सप्लाय की चेयरपर्सन डिएन हेंड्रिक्स सूची में फोर्ब्स में अमीर महिलाओं की सूची में टॉप पर हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.