14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकुल सहगल बने भारती एयरटेल के मुख्य वित्त अधिकारी, सुनील मित्तल के मातहत करेंगे काम

नयी दिल्ली : दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को कहा कि उसने नकुल सहगल को नया कॉरपोरेट मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है. सहगल टेलीनॉर की मलेशियाई इकाई के सीएफओ रह चुके हैं. भारती एयरटेल में उनकी जिम्मेदारी कंपनी के लिए राशि जुटाने का काम देखना और एयरटेल अफ्रीका का आईपीओ […]

नयी दिल्ली : दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को कहा कि उसने नकुल सहगल को नया कॉरपोरेट मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है. सहगल टेलीनॉर की मलेशियाई इकाई के सीएफओ रह चुके हैं. भारती एयरटेल में उनकी जिम्मेदारी कंपनी के लिए राशि जुटाने का काम देखना और एयरटेल अफ्रीका का आईपीओ संभालना होगा. वह कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के मातहत काम करेंगे.

इसे भी देखें : भारती एयरटेल कर्ज का दबाव कम करने के लिए 1.5 अरब डॉलर के ऋण पत्र खरीदेगी

मित्तल ने एक बयान में कहा कि भारती ने कई वर्षों से दुनिया भर से दूरसंचार उद्योग की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को आकर्षित किया है. मुझे यकीन है कि वित्तीय एवं वाणिज्यिक क्षेत्र में नकुल का विस्तृत अनुभव हमारे समूह का मूल्यवर्धन करेगा. कंपनी ने बयान में कहा कि सहगल कॉरपोरेट कार्यालय और परिचालन के बीच मुख्य कड़ी का काम करेंगे. वह निवेशक संबंधों और समूह के कराधान संबंधी कार्यों की अगुवाई करेंगे. वह विश्व भर में निवेशकों की निगरानी करेंगे तथा एयरटेल इंडिया और एयरटेल अफ्रीका के साथ मिलकर काम करेंगे.

बयान के अनुसार, सहगल एयरटेल अफ्रीका के आईपीओ तथा एयरटेल इंडिया के लिए पूंजी जुटाने से संबंधित गतिविधियों में भी संलिप्त रहेंगे. सहगल आईसीएआई से चार्टर्ड अकाउंटेंट बने हैं और अमेरिका के स्टेट बोर्ड ऑफ कोलोराडो से प्रमाणित सार्वजनिक अकाउंटेंट हैं. उनके पास 17 साल से अधिक का अंतरराष्ट्रीय पेशेवर अनुभव है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें