कोलकाता : सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने गणतंत्र दिवस के मौके पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर सस्ते टिकटों की पेशकश की है. 26 जनवरी से 28 जनवरी, 2019 के बीच चलने वाली यह सेल इकनॉमी श्रेणी की सीटों के लिए होगी. इसमें एक तरफ का किराया इकनॉमी श्रेणी का किराया 979 रुपये से शुरू होगा.
इसे भी पढ़ें : एयर एशिया ने लांच किया विशेष ऑफर, "999 में घरेलू और "1399 में भरें अंतरराष्ट्रीय उड़ान
कंपनी ने प्रवक्ता ने बताया कि सेल के तहत दी जाने वाली सस्ती टिकटों में सभी तरह के खर्च और कर शामिल होंगे. सेल के तहत ली जाने वाली टिकटों पर 30 सितंबर, 2019 तक यात्रा की जा सकेगी. टिकटों की खरीद एयर इंडिया की वेबसाइट और कंपनी के बुकिंग कार्यालयों, कॉल सेंटरों और ट्रैवल एजेंटो से की जा सकती है. ये टिकटें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी.
प्रवक्ता ने कहा कि सेल के दौरान घरेलू उड़ानों का एक तरफ का इकनॉमी श्रेणी का किराया 979 रुपये से शुरू होगा. वहीं, बिजनेस श्रेणी का किराया 6,965 रुपये से शुरू होगा. अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर अमेरिका के लिए इकनॉमी श्रेणी का किराया 55,000 रुपये से, यूरोप और ब्रिटेन के लिए 32,000 रुपये से और ऑस्ट्रेलिया के लिए 50,000 रुपये से शुरू होगा. दक्षेस, खाड़ी देश, पूर्वी एशिया और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के लिए यह किराया 11,000 रुपये से शुरू होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.