27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IMF ने की रिजर्व बैंक की स्वायत्तता की वकालत, कहा- जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने के लिए आजादी जरूरी

वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) भारतीय रिजर्व बैंक की स्वायत्तता की वकालत करते हुए कहा कि जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करने के लिए उसे परिचालन में आजादी मिलनी चाहिए. आईएमएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने के लिए केंद्रीय बैंक के परिचालन में आजादी काफी महत्वपूर्ण है. उर्जित […]

वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) भारतीय रिजर्व बैंक की स्वायत्तता की वकालत करते हुए कहा कि जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करने के लिए उसे परिचालन में आजादी मिलनी चाहिए. आईएमएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने के लिए केंद्रीय बैंक के परिचालन में आजादी काफी महत्वपूर्ण है. उर्जित पटेल के भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से इस्तीफा देने के बाद देश में केंद्रीय बैंक की स्वायत्ता को लेकर बहस तेज होने के बीच आईएमएफ अधिकारी का यह बयान आया है.

बता दें कि पटेल ने इसी सप्ताह सोमवार को ‘निजी कारणों’ का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. पटेल और सरकार के बीच कई मुद्दों पर मतभेद काफी बढ़ गया था. उर्जित पटेल के इस्तीफे के अगले ही दिन मंगलवार को सरकार ने पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार शक्तिकांत दास को तत्काल प्रभाव से आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त कर दिया. आईएमएफ के निदेशक (संवाद) गैरी राइस ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की तरह किसी भी केंद्रीय बैंक के लिए अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने के लिए ‘परिचालनगत स्वतंत्रता’ महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें : पूर्व सीईए अरविंद सुब्रमणियम ने सरकार पर फिर साधा निशाना, बोले- रिजर्व बैंक की स्वायत्तता के साथ समझौता नहीं

राइस ने आरबीआई के हालिया घटनाक्रम पर एक सवाल के जवाब में यह बात कही. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनका यह दृष्टिकोण अंतरराष्ट्रीय अनुभव के अनुरूप है. राइस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अनुभव दिखाता है कि केंद्रीय बैंक के लिए उसकी जिम्मेदारियां पूरी करने के लिए कामकाज की स्वतंत्रता कितनी अहम है. उन्होंने कहा कि आरबीआई आर्थिक और वित्तीय स्थिरता को सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाता है और आईएमएफ के साथ मिलकर काम करने वाला उसका समकक्ष एवं अहम सहयोगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें