14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुद्रास्फीति आंकडा, वैश्विक संकेत से निर्धारित होगा शेयर बाजार का रुख

नयी दिल्ली : मुद्रास्फीति का आंकडा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे और वैश्विक संकेत चालू सप्ताह में घरेलू शेयर बाजार के रुख को निर्धारित करेंगे. शेयर बाजार के विशेषज्ञों ने यह बात कही. इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख और रुपये का उतार चढ़ाव शेयर बाजार के रुख पर असर […]

नयी दिल्ली : मुद्रास्फीति का आंकडा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे और वैश्विक संकेत चालू सप्ताह में घरेलू शेयर बाजार के रुख को निर्धारित करेंगे. शेयर बाजार के विशेषज्ञों ने यह बात कही. इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख और रुपये का उतार चढ़ाव शेयर बाजार के रुख पर असर डालना जारी रखेंगे.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि बाजार के लिए अगली उत्प्रेरक चीज मानूसन की प्रगति और बजट है. कोटक सिक्योरिटीज के प्राइवेट क्लाइंट ग्रुप रिसर्च के प्रमुख दीपेन शाह ने कहा, सप्ताहांत में बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. इराक में तनाव के कारण तेल कीमतों की चिंता ने कारोबारी धारणा को प्रभावित किया. आगे मानूसन की प्रगति और बजट दो प्रमुख बाजार उत्प्रेरक साबित होंगे. मई महीने का थोक बिक्री मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआइ) आधारित मुद्रास्फीति आंकड़ा सोमवार को आयेगा.

रेलीगेयर सिक्योरिटीज लिमिटेड के खुदरा वितरण विभाग के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा, शुक्रवार के बंद को देखते हुए सोमवार को सूचकांक में आगे और गिरावट आ सकती है. कच्चा तेल के प्रमुख उत्पादक देश इराक में नागरिक अशांति से तेल कीमतों में तेजी आयी. इराक में अशांति फैलने के कारण वहां से तेल आपूर्ति प्रभावित होने से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार प्रभावित हुए और वैश्विक बाजार में कच्चा तेल कीमतों में तेजी आयी.

वैश्विक मोर्चे पर फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) 17-18 जून को मौद्रिक नीति की समीक्षा करेगी. सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 168.29 अंक की गिरावट के साथ 25,228.17 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें