मुंबई : शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार चौथे दिन गिरावट का दौर देखा गया. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 34,000 अंक के स्तर से नीचे चला गया जबकि निफ्टी भी 10,200 अंक से कम पर रहा.
ब्रोकरों के अनुसार इसकी अहम वजह घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की बिकवाली, विदेशी पूंजी की सतत निकासी और एशियाई बाजारों का कमजोर रहना है. रुपया भी शुरुआती कारोबार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटकर 73.79 पर रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 204.78 अंक यानी 0.60 प्रतिशत घटकर 33,929.60 अंक पर रहा.
पिछले तीन दिन में इसमें कुल 1,028 अंक की गिरावट दर्ज की गयी. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.40 अंक यानी 0.72 प्रतिशत गिरकर 10,171.85 अंक पर चल रहा है.
शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसे कमजोर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.