17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SBI खरीदेगा NBFCs से 45,000 करोड़ रुपये के Loan Accounts

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) नकदी संकट से जूझ रही गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) से उनके कुल 45,000 करोड़ रुपये के अच्छी गुणवत्ता वाले रिण खाते खरीदेगा. इससे इन कंपनियों को नकदी की तंगी से उबरने में मदद मिलेगी. आईएलएंडएफएस और उसकी अनुषंगियों द्वारा कई कर्ज के भुगतान में […]

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) नकदी संकट से जूझ रही गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) से उनके कुल 45,000 करोड़ रुपये के अच्छी गुणवत्ता वाले रिण खाते खरीदेगा.

इससे इन कंपनियों को नकदी की तंगी से उबरने में मदद मिलेगी. आईएलएंडएफएस और उसकी अनुषंगियों द्वारा कई कर्ज के भुगतान में चूक के बाद गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के समक्ष नकदी संकट खड़ा हो गया है.

एसबीआई ने इससे पहले 15,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां (रिण खाते) खरीदने का फैसला किया था. अब उसने और 30,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त संपत्तियों की खरीद का फैसला किया है.

एसबीआई के प्रबंध निदेशक पीके गुप्ता ने कहा, यह बैंक के लिए अपने ऋण पोर्टफोलियो को बढ़ाने का अच्छा वाणिज्यिक अवसर है. एनबीएफसी की संपत्तियां आकर्षक मूल्य पर उपलब्ध हैं.

उन्होंने कहा कि इससे एसबीआई और एनबीएफसी क्षेत्र दोनों को फायदा होगा. उन्हें जहां उनकी जरूरत को पूरा करने के लिए नकदी उपलब्ध होगी, वहीं बैंक का ऋण का पोर्टफोलियो बेहतर हो सकेगा.

एसबीआई ने बयान में कहा, बैंक ने शुरुआत में पोर्टफोलियो खरीद के जरिये चालू साल में 15,000 करोड़ रुपये की वृद्धि का लक्ष्य रखा था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है.

बैंक के आंतरिक आकलन के अनुसार उसके पास 20,000 से 30,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त पोर्टफोलियो की खरीद का अवसर होगा. इससे पहले 23 सितंबर को एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि एनबीएफसी की नकदी की स्थिति को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है.

इसके अलावा बैंक ने इस अटकलों को खारिज किया है कि वह एनबीएफसी को ऋण घटाएगा. गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का नियमन करने वाले राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) ने भी कहा है कि वह एनबीएफसी की पुन:वित्तपोषण सीमा को बढ़ाकर 30,000 करोड़ रुपये करेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel