12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेयर बाजार धड़ाम: सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक डूबा, निफ्टी 11,000 अंक के नीचे

नयी दिल्ली : शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार के दौरान अचानक काफी हलचल मच गया. सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ खुले और शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी भी नजर आयी , लेकिन अचानक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गोता लगाने लगे. एक वक्त ऐसा भी आया जब सेंसेक्स करीब 1,500 अंक नीचे गिर […]

नयी दिल्ली : शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार के दौरान अचानक काफी हलचल मच गया. सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ खुले और शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी भी नजर आयी , लेकिन अचानक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गोता लगाने लगे. एक वक्त ऐसा भी आया जब सेंसेक्स करीब 1,500 अंक नीचे गिर गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11,000 के आंकड़ें से नीचे तक पहुंच गया, लेकिन यह दृश्‍य कुछ देर के लिए ही बाजार में देखा गया और जल्द ही बाजार ने तेजी से रिकवरी कर ली.

कश्मीर में आतंकवादियों की कायराना हरकत, 3 पुलिसकर्मियों की हत्या की, डर से चार एसपीओ ने दिया इस्तीफा

बाजार में गिरावट किस वजह से आयी अभी तक किसी को समझ में नहीं आ रहा है. इस गिरावट का असर सबसे ज्यादा बैंकिंग कंपनियां और हाउजिंग फाइनैंस कंपनियां पर पड़ा है. फिलहाल मामले के जानकारों का कहना है कि शेयरधारकों को घबराने की जरूरत नहीं है. बाजार की गिरावट के कारण DHFL करीब 50 प्रतिशत, यस बैंक 30 प्रतिशत तक नीचे लुढ़क गये.

मच्छर से परेशान होकर भागा था हसन, नौ साल बाद लौटा घर

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स में 300 अंक से अधिक का सुधार देखा गया. जबकि निफ्टी भी 11,300 अंक के ऊपर रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयर पर आधारित सेंसेक्स 305.88 अंक यानी 0.82% के सुधार के साथ 37,427.10 अंक पर खुला था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84.15 अंक यानी 0.75% की बढ़त के साथ 11,318.50 अंक पर चल रहा था.
यहां चर्चा कर दें कि बृहस्पतिवार को मुहर्रम के चलते शेयर बाजार बंद रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel