नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाले कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित दर (एससीएलआर) में 0.2 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. बैंक के इस कदम से आवास, वाहन और अन्य ऋण महंगे होंगे. नयी दरें आज से प्रभावी होंगी. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एसबीआई ने तीन वर्ष तक की परिपक्वता अवधि वाले ऋणों पर ब्याज में 20 आधार अंक यानी 0.2 प्रतिशत की वृद्धि की है.
बैंक ने एक दिन और एक महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर को 7.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.1 प्रतिशत किया है. एक वर्ष की परिपक्वता अवधि के लिए एमसीएलआर को 8.25 से 8.45 प्रतिशत किया गया है. इसी प्रकार, तीन वर्ष की अवधि के लिए एमसीएलआर को 8.45 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नीतिगत दर (रेपो दर) में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि करके 6.5 प्रतिशत करने के बाद एसबीआई ने एमसीएलार में वृद्धि की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.