19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flipkart ने स्टार्टअप ‘लिव डाट एआई” का किया अधिग्रहण

नयी दिल्ली : ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने ‘लिव डॉट एआई’ का अधिग्रहण किया है. हालांकि, कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है. इस अधिग्रहण से कंपनी को 20 करोड़ ऑनलाइन खरीदारों के उसके मंच से जुड़ने का अनुमान है. लिव डॉट एआई कृत्रिम मेधा आधारित बोली पहचान से जुड़ी स्टार्टअप कंपनी है. […]

नयी दिल्ली : ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने ‘लिव डॉट एआई’ का अधिग्रहण किया है. हालांकि, कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है. इस अधिग्रहण से कंपनी को 20 करोड़ ऑनलाइन खरीदारों के उसके मंच से जुड़ने का अनुमान है. लिव डॉट एआई कृत्रिम मेधा आधारित बोली पहचान से जुड़ी स्टार्टअप कंपनी है.

इसे भी पढ़ें : Story of Flipkart : 11 साल में खड़ी हो गयी 1.3 लाख करोड़ रुपये की कंपनी

फ्लिपकार्ट ने बयान में कहा कि अधिग्रहण के बाद लिव डॉट एआई आवाज समाधान के लिए उत्कृष्ट केंद्र बनेगा और उसके उपयोगकर्ताओं के लिए बातचीत के आधार पर खरीदारी का अनुभव उपलब्ध कराने में मदद करेगा. वर्ष 2015 में स्थापित लिव डॉट एआई पहली भारतीय कंपनी है, जो बोली को ‘टेक्स्ट एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) में बदलती है. यह हिंदी, बंगाली, पंजाबी, मराठी, गुजराती, कन्नड़, तमिल, और मलयालम समेत 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है.

अमेरिकी खुदरा कंपनी वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी हिस्सेदारी अधिग्रहण के लिए हाल ही में 16 अरब डॉलर का सौदा किया है. फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में अगली वृद्धि अब छोटे एवं मझोले शहरों से होगी. करीब 70 फीसदी इंटरनेट उपयोगकर्ता देशी भाषा में बोलते हैं और यह अनुपात बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि देशी भाषाओं में ‘कीबोर्ड’ में टाइपिंग में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए अब खरीदारों के लिए आवाज तरजीही जरिया बन गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel