23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IMF ने जीएसटी को बताया बड़ा सुधार, कहा-टैक्स स्ट्रक्चर को और सरल बनाने की जरूरत

वॉशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को भारत का महत्वपूर्ण सुधार सुधार बताया पर. इस बहुपक्षीय वित्तीय संगठन ने साथ में यह सलाह भी दी है कि जीएसटी के ढांचे को और सरल बना कर इसमें टैक्स की केवल दो दरें रखना अधिक लाभदायक होगा. आईएमएफ ने कहा है […]

वॉशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को भारत का महत्वपूर्ण सुधार सुधार बताया पर. इस बहुपक्षीय वित्तीय संगठन ने साथ में यह सलाह भी दी है कि जीएसटी के ढांचे को और सरल बना कर इसमें टैक्स की केवल दो दरें रखना अधिक लाभदायक होगा. आईएमएफ ने कहा है कि इसमें कर की दरों की संख्या ज्यादा रहने से अनुपालन और कर प्रशासन की लगात बढ़ती है.

इसे भी पढ़ें : GST को विश्व बैंक ने बताया दुनिया में सबसे जटिल और महंगी टैक्स प्रणाली

आईएमएफ ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा कि जीएसटी में दो दरों वाली कर संचरना (दो कर स्लैब) होनी चाहिए. इसमें एक मानक दर हो, जिसका स्तर कम हो तथा दूसरी दर चुनिंदा वस्तुओं के लिए हो, जो ऊंची हो. इससे जीएसटी प्रणाली प्रगतिशील होगी और इसमें राजस्व निरपेक्षता भी बनी रहेगी. मुद्रा कोष ने कहा कि भारत की कर नीति में जीएसटी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इसने केंद्र और राज्यों के विभिन्न अप्रत्यक्ष करों को एकीकृत करने और उनमें सामंजस्य बठाने का काम किया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि जीएसटी में कई दरों और छूटों की वजह से जीएसटी की संरचना अभी जटिल है. इसकी प्रगतिशीलता को नुकसान पहुंचाये बिना इसे अधिक सरल बनाया जा सकता है और कम अनुपालन और प्रशासनिक लागत में महत्वपूर्ण रूप से कमी जा सकती है. आईएमएफ ने जीएसटी में दो स्लैब रखने का सुझाव दिया है. इसमें एक कम और एक अधिक दर वाली होनी चाहिए. यह जीएसटी को उन्नत और राजस्व को तटस्थ बनाये रखने में मदद कर सकती है. इसके अलावा, छूट को व्यवस्थित करने से अनुपालन और प्रशासनिक लागत कम हो जायेगी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ऐसे पांच देशों के समूह में शुमार है, जहां चार या उससे अधिक जीएसटी दरें हैं. अधिक दरों और अन्य सुविधाओं की वजह से भारत के जीएसटी प्रणाली में उच्च अनुपालन और अधिक प्रशासनिक लागत आ रही है. भारत के आईएमएफ मिशन प्रमुख रानिल सलगादो ने कहा कि जीएसटी ने व्यापार के लिए आंतरिक बाधाओं को कम करके पहली बार एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार बनाया है, जिससे 1.3 अरब से अधिक आबादी वाले बाजार में एक मुक्त व्यापार समझौता स्थापित हुआ है. जीएसटी में इस समय चार दरें पांच, 12, 18 और 28 फीसदी लागू है. सरकार और जीएसटी परिषद के सदस्यों ने संकेत दिया है कि दरों की संख्या आगे चल कर घटायी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें