मुंबई: ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील रीयल्टी, वाहन और बैंकिंग शेयरों में चौतरफा खरीदारी से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स वापसी करता हुआ 250 अंक से अधिक मजबूत हो गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 253.38 अंक यानी 0.68 प्रतिशत मजबूत होकर 37,418.54 अंक पर रहा. रीयल्टी, वाहन, बैंक, स्वास्थ्य, ढांचागत संरचना, विद्युत, तेल एवं गैस, सार्वजनिक कंपनियां तथा धातु समूहों की अगुवाई में सारे समूह एक प्रतिशत तक की बढ़त में रहे. पिछले दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 441.42 अंक टूटा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70.55 अंक यानी 0.62 प्रतिशत मजबूत होकर पुन: 11300 अंक के पार 11315.25 अंक पर पहुंच गया.
कोटक बैंक, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, पावर ग्रिड, वेदांता, टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील के शेयर दो प्रतिशत तक चढ़ गये. प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले दिवस विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 639.87 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की. घरेलू संस्थागत निवेशक भी 340.30 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे. विदेशी बाजारों में एशियाई बाजार मिश्रित रहे. शुरुआती कारोबार में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.32 प्रतिशत की बढ़त में रहे. हालांकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.22 प्रतिशत की गिरावट में रहा. अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज कल 0.03 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था.
रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे टूटा
मुंबई: आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ाने तथा विदेशी पूंजी की जारी निकासी के कारण आज दूसरे दिन भी रुपये की गिरावट जारी रही और अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा शुरुआती कारोबार में सात पैसे टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर 68.77 रुपये प्रति डॉलर पर आ गयी. एक डीलर ने बताया कि अमेरिका एवं चीन के बीच व्यापारिक तनाव के नये चरम पर पहुंचने से विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपया पर दबाव रहा. उसने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने से रुपये की गिरावट पर कुछ लगाम रही. पिछले कारोबारी दिवस में रुपया 27 पैसे गिरकर 68.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 223.64 अंक यानी 0.60 प्रतिशत सुधरकर 37,388.80 अंक पर रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.